न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 29 Aug 2024 09: 38 PM IST
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जीआरपी थाने में महिला और नाबालिग की पिटाई मामले के बाद सियासी पारा गरमाया हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटावरी ने मामले को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पीसीसी चीफ, जीतू पटवारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कटनी में दलित महिला के साथ रंगनाथ थाने पहुंचे जीतू पटवारी ने बीजेपी सहित पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए उनकी पूरी कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को दलित महिला कुसुम वंशकार और उनके पोते से मुलाकात करने कटनी पहुंचे थे। जहां पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई बर्बरता का पूरा किस्सा कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और लखन घनघोरिया सहित अन्य नेताओं को सुनाया।
कटनी में दलित बच्चे और उसकी दादी को क्रूरता पूर्वक पीटा जाता है और अब दोषियों पर FIR तक नहीं की जा रही है!
मोहन यादव जी, दलितों से आपको इतनी नफ़रत क्यों है, इस क्रूरता भरे कृत्य के पीड़ितों को न्याय नहीं मिलना आपकी दलित विरोधी सोच को दर्शा रहा है। pic.twitter.com/xHAlC8jF9b— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 29, 2024
बता दें कि उसके बाद सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रंगनाथ थाने पहुंचकर जीआरपी टीआई अरुणा वाहने के विरुद्ध मामला दर्ज करवाने पहुंच गए। हालांकि, पुलिस और जीतू पटवारी के बीच घंंटों हुई बातचीत के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। जीतू पटवारी ने मीडिया से बताया कि मैं 10 वकीलों के साथ थाने पहुंचा हूं, दलित अम्मा और उनके पोते से रातभर बड़ी क्रूरता पूर्वक हुई मारपीट के मामले पर एफआईआर दर्ज करवाने आए। लेकिन पूरे थाने में कोई नहीं है।
VIDEO | Congress leader Jitu Patwari (@jitupatwari) visits Katni demanding FIR against accused officers.
The Madhya Pradesh government on Thursday suspended six Government Railway Police (GRP) personnel, including a station in-charge, in connection with the beating of a woman… pic.twitter.com/JrCkrdDlgN
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2024 पटवारी ने कहा, दो घंटे बीत गए पुलिस असमंजस में है, एफआईआर दर्ज नहीं कर पा रही है। अम्मा दलित है, यह गुनाह हो गया। ये पुलिस का ओपेन गुंडाराज है। इसका उदाहरण समाने आ गया है। पुलिस और मोहन सरकार का चेहरा कितना दलित विरोधी है, इसका पता चल गया है। एफआईआर तो दर्ज होगी, अभी दो घंटे हुए चार घंटे भी होंगे, सुबह भी होगी। लेकिन एफआईआर होगी या हमारी गिरफ्तारी होगी तो न्यायालय से जमानत होगी और FIR कोर्ट से दर्ज करवाएंगे। फिलहाल, जीतू पटवारी करीब चार घंटे से अघोषित धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं, जो कब तक चलेगा यह देखना अभी बाकी है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments