समंदर पटेल को कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को नीमच जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी समंदर पटेल ने कुछ दिन पहले भाजपा की सदस्यता छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया था। पटेल जावद से करीब 800 वाहनों में अपने समर्थकों के साथ भोपाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर कमलनाथ ने पटेल के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर कहा कि ये कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, रीति-नीति, सिद्धांतों और अपनी पार्टी में अपनी निष्ठा के साथ बिना कोई शर्त के कांग्रेस पार्टी में शामिल हुये हैं, इन्हें इनकी सच्चाई यहां लायी है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसी सच्चाई को ये अपने क्षेत्र के लोगों को बतायेंगे। वहीं, समंदर पटेल ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ काम करके कांग्रेस की सरकार बनाने संगठन को मजबूत करुंगा।
बता दें 2018 में कांग्रेस से बागी होकर समंदर पटेल ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पटेल को 33 हजार वोट मिले थे। यह चुनाव कांग्रेस चार हजार वोट से हार गई थी।
Comments