mp-news:-जनप्रतिनिधि-के-भतीजे-का-धमकाते-हुए-वीडियो-वायरल;-बोला-तुम्हारी-कॉलोनी-की-सूरत-बदल-दूंगा,-जानें-मामला
झगड़ा करने वाले नशे में धुत युवक-युवती। - फोटो : Amar Ujala Digital विस्तार Follow Us सोशल मीडिया पर एक विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में दी जा रही धमकी के बाद यह वीडियो शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है। इसमें एक युवक अपने आप को जनप्रतिनिधि का भतीजा और पूर्व पुलिस अधिकारी का ड्राइवर बताते हुए धमका रहा है कि तुम्हारी कॉलोनी का इतिहास बदल दूंगा। यह वीडियो कानीपुरा रोड स्थित श्रीपुरम कॉलोनी का बताया जा रहा है। कल से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। करीब तीन मिनिट 58 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक-युवती का कॉलोनी वालों से विवाद करते नजर आ रहे हैं। इसमें युवक द्वारा विवाद की स्थिति बनने पर कह रहा है कि मैं जनप्रतिनिधि का भतीजा हूं और पूर्व डीएसपी का ड्राइवर हूं। किसी से डरता नहीं हूं। यह मेरे साथ डीएसपी साहब की बेटी है। उन्हें पता चल जाएगा तो तुम्हारी कॉलोनी की सूरत बदल कर रख देंगे। इस दौरान युवक किसी से फोन पर बात भी करता जा रहा था। वहीं, युवती का कहना था कि हम पति-पत्नी यहां खड़े थे उससे कॉलोनी वालों को क्या दिक्कत है।  वीडियो बनाने वाले को धमकाया इस दौरान युवती भी चेतावनी देने से पीछे नहीं रही और मौके पर वीडियो बनाने वाले युवक को चेताया कि कितने भी वीडियो बना ले हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। विवाद के बीच युवक-युवती बगैर नंबर की बाइक पर चले गए। वहीं, कॉलोनीवासी मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे। कॉलोनीवासियों ने चिमनगंज थाने में आवेदन देकर युवक और युवती के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। कॉलोनीवासियों ने की शिकायत कॉलोनीवासियों की तरफ से पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि असामाजिक तत्व आए दिन कॉलोनी में हंगामा करते हैं। 11 अगस्त 2023 की रात 11 बजे एक महिला पुरुष अपने आपको पति-पत्नी बता रहे थे। दोनों शराब के नशे में थे और गाली-गलौज कर रहे थे। रोकने पर विवाद किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच और वीडियो क्लिप के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया गया है। वीडियो को संज्ञान में लिया गया है: थाना प्रभारी मामले को लेकर थाना प्रभारी करण खोवाल का कहना है कि वीडियो में दिख रहे युवक युवती की पहचान की जा रही है। रहवासियों की शिकायत पर वीडियो को संज्ञान में लिया है। प्राथमिक जांच में इस तरह का कोई भी व्यक्ति पुलिस में होना या डीएसपी सर का ड्राइवर होना अभी तक तो नहीं पाया गया है। वीडियो में लिया जिस जनप्रतिनिधि का नाम उन्होंने कहा हम इन्हें नहीं जानते वीडियो में युवक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता का नाम लेकर लोगों को धमकाते नजर आ रहा है, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेसी नेता के पुत्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि वह इन लोगों को नहीं जानते और इनसे उनका कोई संबंध नहीं है। अगर अन्य कोई व्यक्ति इन्हें जानता हो तो हमें उनकी जानकारी दें, जिससे हम उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवा सकें।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झगड़ा करने वाले नशे में धुत युवक-युवती। – फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार Follow Us

सोशल मीडिया पर एक विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में दी जा रही धमकी के बाद यह वीडियो शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है। इसमें एक युवक अपने आप को जनप्रतिनिधि का भतीजा और पूर्व पुलिस अधिकारी का ड्राइवर बताते हुए धमका रहा है कि तुम्हारी कॉलोनी का इतिहास बदल दूंगा। यह वीडियो कानीपुरा रोड स्थित श्रीपुरम कॉलोनी का बताया जा रहा है।

कल से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। करीब तीन मिनिट 58 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक-युवती का कॉलोनी वालों से विवाद करते नजर आ रहे हैं। इसमें युवक द्वारा विवाद की स्थिति बनने पर कह रहा है कि मैं जनप्रतिनिधि का भतीजा हूं और पूर्व डीएसपी का ड्राइवर हूं। किसी से डरता नहीं हूं। यह मेरे साथ डीएसपी साहब की बेटी है। उन्हें पता चल जाएगा तो तुम्हारी कॉलोनी की सूरत बदल कर रख देंगे। इस दौरान युवक किसी से फोन पर बात भी करता जा रहा था। वहीं, युवती का कहना था कि हम पति-पत्नी यहां खड़े थे उससे कॉलोनी वालों को क्या दिक्कत है। 

वीडियो बनाने वाले को धमकाया
इस दौरान युवती भी चेतावनी देने से पीछे नहीं रही और मौके पर वीडियो बनाने वाले युवक को चेताया कि कितने भी वीडियो बना ले हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। विवाद के बीच युवक-युवती बगैर नंबर की बाइक पर चले गए। वहीं, कॉलोनीवासी मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे। कॉलोनीवासियों ने चिमनगंज थाने में आवेदन देकर युवक और युवती के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

कॉलोनीवासियों ने की शिकायत
कॉलोनीवासियों की तरफ से पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि असामाजिक तत्व आए दिन कॉलोनी में हंगामा करते हैं। 11 अगस्त 2023 की रात 11 बजे एक महिला पुरुष अपने आपको पति-पत्नी बता रहे थे। दोनों शराब के नशे में थे और गाली-गलौज कर रहे थे। रोकने पर विवाद किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच और वीडियो क्लिप के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया गया है।

वीडियो को संज्ञान में लिया गया है: थाना प्रभारी
मामले को लेकर थाना प्रभारी करण खोवाल का कहना है कि वीडियो में दिख रहे युवक युवती की पहचान की जा रही है। रहवासियों की शिकायत पर वीडियो को संज्ञान में लिया है। प्राथमिक जांच में इस तरह का कोई भी व्यक्ति पुलिस में होना या डीएसपी सर का ड्राइवर होना अभी तक तो नहीं पाया गया है।

वीडियो में लिया जिस जनप्रतिनिधि का नाम उन्होंने कहा हम इन्हें नहीं जानते
वीडियो में युवक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता का नाम लेकर लोगों को धमकाते नजर आ रहा है, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेसी नेता के पुत्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि वह इन लोगों को नहीं जानते और इनसे उनका कोई संबंध नहीं है। अगर अन्य कोई व्यक्ति इन्हें जानता हो तो हमें उनकी जानकारी दें, जिससे हम उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवा सकें।

Posted in MP