जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार Follow Us
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत पहाड़ी पर युवक-युवती के अधजले शव मिले हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को घटनास्थल के पास में मृतकों का मोबाइल पड़ा हुआ मिला, जिसमें उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है। जिसके अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने मायके आकर उक्त युवक के साथ आत्महत्या की है। बता दें कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट आज सुबह ही लवकुशनगर थाने में दर्ज भी कराई गई है। वहीं पुलिस सारे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
इधर, लवकुशनगर SDOP नवीन दुबे के बताए अनुसार युवती की पहचान अभिलाषा (26) के रूप में हुई है। वह लवकुश नगर की रहने वाली थी जबकि युवक गौरीहार क्षेत्र के खड्डी गांव का रहने वाला है। अभिलाषा शनिवार से लापता थी।
युवती के दो बच्चे, ससुराल में विवाद के बाद मायके आई थी
अभिलाषा के 2 बच्चे हैं। वह ससुराल से विवाद करके मायके लवकुशनगर आई थी। शनिवार शाम को बाजार जाने का कहकर घर से निकली थी। लौटकर नहीं आई। इसके बाद परिजन ने रविवार सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
छोटू नाम के युवक पर माँ ने जताया शक
पुलिस ने बताया कि युवती की मां ने आज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा कि मेरी बेटी गौरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी ग्राम का रहने वाले युवक छोटू मिश्रा (26) से बात करती है। हो सकता है वही मेरी बेटी को ले गया हो।
Comments