कटनी में तेज बहाव से निकाल रहे बाइक। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
कटनी जिले की अलोनी नदी पर बने रपटे पर तेज बहाव है। इसके बाद भी 4 से 5 लोग बाइक पार करते देखे गए। बहाव इतना तेज था कि बाइक बार-बार फिसल रही थी और ग्रामीण उसे संभाल कर बार-बार बाहर निकालने की कोशिश करते रहे। वो तो गनीमत रही कि जैसे तैसे बाइक बाहर निकल आई और सभी सुरक्षित थे। नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
कटनी जिले में बीते चार दिन में पानी में डूबकर चार लोग जान गंवा चुके हैं। इसके बाद भी लोग कोई सबक नहीं ले रहे हैं। इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान गवाकर चुकाना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ के पास का बताया गया। यहां की अलोनी नदी पर बने रपटे के तेज बहाव से 4-5 लोग बाइक को पार करते नजर आए। इसका वीडियो वायरल रहा है। आपको बता दें कि पिछले 4 दिनों में 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जिसमें दो चचेरे भाई, एक पूर्व सरपंच सहित एक शहरी युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई।
एसडीईआरएफ अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि घुघरा डैम में डूबे दोनो भाइयों का शव एनडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला है। एक का शव 2 दिन पहले तो दूसरा आज मिला। वहीं वसुधा वाटरफॉल में डूबे 20 वर्षीय अनु साकेत निवासी इंद्रज्योति कॉलोनी का शव भी एसडीईआरएफ की टीम ने तीन दिन बाद बाहर निकाला। अभी ढीमरखेड़ा के ग्राम झिर्री स्थित तालाब में पूर्व सरपंच शिवपाल के डूबने से मौत हो गई, जिसका सर्च ऑपरेशन चलाकर जल्द ही शव को बाहर निकला गया।
Comments