पुलिस ने करोड़ों का गांजा जब्त किया है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
जबलपुर की तिलवारा पुलिस ने एक ट्रक से दो हजार किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे का मूल्य चार करोड़ रुपये है। पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीएसपी बरगी सुनील नेम के अनुसार नीलगिरी लकड़ी की बल्लियों से लदा ट्रक (CG 08 L 3038) पुलिस ने तिलवारा पुल के समीप रोका था। पुलिस को सूचना मिली थी कि बल्लियों की आड़ में ट्रक से गांजे की तस्करी हो रही है। पुलिस ने ट्रक की चैकिंग की तो बल्लियों के पीछे गांजे की बोरियां लदी मिलीं। जब्त किए गए गांजे का मूल्य लगभग चार करोड़ रुपये है।
पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत गांजा तस्करी में ले हमीरपुर निवासी मोहम्मद शकील मंसूरी तथा महेंद्र नामक युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गांजे की खेप लेकर उड़ीसा से आए थे और छत्तीसगढ़ होते हुए हरियाणा जा रहे थे। दोनों आरोपियों से गांजे के संबंध में पूछताछ जारी है।
Comments