वंदे भारत एक्सप्रेस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश में भोपाल से इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के रास्ते पर चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में वंदे भारत में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नया प्रयोग किया जाएगा। यात्रियों को लुभाने के लिए वंदे भारत के स्टॉपेज बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही स्लीपर सीट के जरिए भी यात्रियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज भी बढ़ेंगे
बता दें, भोपाल के रानी कमलापति एवं भोपाल रेलवे स्टेशन से इंदौर उज्जैन एवं जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। जिसका उद्घाटन कुछ माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। शुरू से इन ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। ट्रेनों में यात्रियों की अधिक संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा नया प्रयोग किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक भोपाल रेल मंडल जल्द ही इन ट्रेनों के स्टॉपज बढ़ाने की तैयारी लगा है। इसके साथ ही वन्दे भारत एक्सप्रेस के कोच में स्लीपर सीट आवंटन भी शुरू किया जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच भी बनेंगे
रेलवे मिनिस्ट्री से अनुमति मिलने के बाद यह काम शुरू किया जाएगा। कोच फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच बनाने का काम अगले महीने से शुरू होने की संभावना है। भारत एक्सप्रेस मे अभी ये सुविधाएँ मौजूद है। अभी दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में वंदे भारत की वर्तमान रेट लिस्ट 8-8 कोचों के रैक साथ चल रही हैं। इनमें 7 एसी चेयर कार और एवं कोच है। ट्रेन में टोटल 564 सीट हैं।
वंदे भारत ट्रेन की वर्तमान रेट लिस्ट
रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत (ट्रेन नंबर 20173) जबलपुर- एसी 1880- सामान्य 1055, नरसिंहपुर – एसी 1600 – सामान्य 910, पिपरिया – एसी 1265-सामान्य 745, इटारसी- एसी 1070- सामान्य650, नर्मदापुरम – एसी 810 -सामान्य 425, भोपाल से इंदौर वंदे भारत (ट्रेन नंबर 20912), भोपाल से इंदौर – एसी 1600- सामान्य 910, भोपाल से उज्जैन – एसी 1370- सामान्य 745
Comments