जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार Follow Us
ग्वालियर में महिला की दिनदहाड़े हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि महिला जब अपने बेटे के साथ डॉक्टर से चेकअप कराकर घर लौट रही थीं तभी घर से कुछ ही दूरी पर दो नकाबपोश उनके पीछे-पीछे आ धमके। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महिला के बेटे से चेन छीनने की कोशिश की, महिला ने बदमाशों का विरोध किया, इसी बीच बेटा अपनी मां को लेकर घर के अंदर जाने लगा। बदमाशों को जब चेन नहीं मिली तो उन्होंने महिला को गोली मार दी और फरार हो गए।
Trending Videos
सीसीटीवी में कैद हुई हत्या की वारदात
मृतक महिला के रिश्तेदारों का आरोप है कि बदमाशों के निशाने पर उनका बेटा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना माधोगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा स्थित प्रीतम बिहार कॉलोनी की है। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।
Comments