न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Sun, 08 Sep 2024 10: 59 AM IST
मध्यप्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज के पास स्थित मक्का के खेत में पिता और पुत्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों पिता पुत्र बकरियां चराने एक दिन पहले घर से निकले थे। देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें रातभर खोजते रहे। शनिवार को उनके शव मक्का की खड़ी फसल वाले खेत में मिले। पिता का शव जमीन में गड़ा हुआ था, जबकि बेटे का शव पास ही बागड़ में मिला।
राघौगढ़ के वार्ड 3 में रहने वाले 80 वर्षीय प्रभुलाल केवट और उनका बेटा लक्ष्मीनारायण जिसकी उम्र लगभग 30 साल बताई गई है। शुक्रवार को अपनी एक दर्जन के करीब बकरियां चराने गए थे। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजन रात को भी उसी खेत पर पहुंचे थे, लेकिन यहां काम कर रहे व्यक्ति ने दोनों पिता-पुत्र को नहीं देखने की बात कही। फिर शनिवार को उनके शवों की जानकारी भी उसी व्यक्ति ने पुलिस को दी।
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 46 पर जाम लगा दिया। शहर के मुख्य मार्ग पर भी प्रदर्शन किया। थोड़ी ही देर में पूरा राघौगढ़ शहर बंद हो गया। पूरा शहर परिजन के साथ खड़ा दिखाई दिया। आधे घंटे से अधिक समय तक नेशनल हाईवे पर नारेबाजी कर चक्का जाम रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर बैठी रहीं। ऐसे में दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। चक्काजाम की सूचना पर एएसपी मान सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। जिसके बाद लोग सड़क से हटे और जाम खुला। घटना के विरोध में आज रविवार को भी पूरा राघौगढ़ शहर बंद रहेगा, जिसका आव्हान सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है।
Recommended
VIDEO : एग्जीबिशन का आयोजन, हैंडलूम की साड़ियों सहित विभिन्न वैरायटी शामिल VIDEO : श्री काशी विश्वनाथ धाम में आदि अष्टकम की विशेष प्रस्तुति VIDEO : मेरे मन में बसे हैं राम… ने लोगों को मोहा, सांस्कृतिक संध्या में लगे नारे VIDEO : एक टीबी रोगी 10-15 लोगों को बना सकता है मरीज, बारह दिन चलेगा विशेष अभियान VIDEO : गणेशोत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन पर कथक ने मोहा मन VIDEO : हवा में नमी बरकरार, बारिश ने दिलाई उमस से राहत, दोपहर तक रही धूप VIDEO : स्वच्छता पखवाड़ा में बच्चों ने सफाई के प्रति किया जागरूक, दिया मनोहारी संदेश VIDEO : चिंतामणि गणेश के भव्य श्रृंगार ने मोहा भक्तों का मन, विधि-विधान से हुआ पूजन VIDEO : महिला अधिवक्ता की हत्या की हो सीबीआई जांच, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन VIDEO : संपूर्ण समाधान दिवस में लगी गुहार, साहब… लेखपाल और तहसीलकर्मी मांगते हैं पैसा VIDEO : रेलवे स्टेशन पर अचानक धमकी सीआईबी की टीम, टिकट काउंटर पर खड़े यात्रियों की चेकिंग VIDEO : कासगंज में अधिवक्ता की अपहरण के बाद हत्या पर डिबाए का प्रदर्शन, की नारेबाजी, डीएम को पत्रक VIDEO : पूजा पंडालों में स्थापित हुए भगवान गणेश, पूजन-अर्चन शुरू, भक्तों ने लगाए जयकारे VIDEO : महिला अधिवक्ता मोहिनी की हत्या पर बिफरे अधिवक्ता, बोले- प्रोटक्शन एक्ट किया जाए लागू VIDEO : सपा नेता श्रीप्रकाश राय ने लगाया आरोप, विशेष जातियों का ही हो रहा मुठभेड़ VIDEO : आम आदमी पार्टी की हुई बैठक, 30 सितंबर तक बनाए ग्राम सभा अध्यक्ष की सूची VIDEO : मृत बालिका के परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम, प्रभारी निरीक्षक ने इस तरह लोगों को समझाया VIDEO : आगरा में हॉकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, लगाए दमदार शॉट VIDEO : गणेश चतुर्थी महोत्सव की हुई शुंरूआत, घर-मंदिर विराजे गजानन, गाए मंगल गीत VIDEO : मृत बालिका के परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम, प्रभारी निरीक्षक ने इस तरह लोगों को समझाया VIDEO : नगर पंचायत की टीम ने पकड़ी ढाई क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक, दी चेतावनी Dausa: संदिग्ध अवस्था में मिलने पर बेरहमी से पीटकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया VIDEO : चोरी के लिए एक कैमरे को ढका, दूसरे में कैद हो गई घटना, कार्टन का गत्ता ओढ़कर कैश काउंटर के पास पहुंचा VIDEO : शवदाह पर एक हजार रुपये टैक्स, भूख हड़ताल पर बैठे हरिश्चन्द्र, आंदोलन को मिल रहा समर्थन VIDEO : गणपति बप्पा मोरेया… से गूंजे पूजा पंडाल, रॉबर्ट्सगंज में तीन स्थानों पर सजाया गया पंडाल VIDEO : बारिश से जलाली में भरभराकर गिरा मकान, बालिका की मलबे में दबकर मौत VIDEO : कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध मांट तहसील में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन VIDEO : गोवर्धन में पानी निकासी को लेकर कांग्रेसियों ने तहसील में किया प्रदर्शन, की नारेबाजी Khandwa News: होनहार का सपना पूरा करेगी सरकार, गांव की झोपड़ी से निकलकर लंदन की यूनिवर्सिटी में पढे़गा आशाराम VIDEO : तीखी नोकझोंक और हंगामे के बाद विधायक के हस्तक्षेप से लिखी गई हत्या की रिपोर्ट
Comments