पुलिस ने बरामद किए चांदी के जेवरात। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने एक खेत से 54 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब 53 लाख रुपए आंकी गई। बदमाशों ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक व्यापारी के घर से इन्हें चोरी किया था। इसके बाद गुना जिले के बीलाखेड़ी गांव में लाकर एक खेत में गाढ़ दिया था। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है। इस तरह के मामले में यह पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि बीलाखेड़ी गांव में सगुन बाई पारदी के खेत में चांदी के जेवर गाढ़कर रखे गए हैं। सूचना पर एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे और धरनावदा थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने खेत में खुदाई कराई तो एक बड़ी पोटली मिली, जिसे खोलने पर कपड़े की अलग-अलग पोटलियों में चांदी के जेवर रखे हुए मिले। जेवरात का कुल वजन 54.300 किलो पाया गया। कपिल अग्रवाल नाम का आधार कार्ड भी पोटलियों में मिला, जिसके आधार पर गुना पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना पुलिस को सूचना दी।
दरअसल, राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के गोवर्धनलाल बनवारी अग्रवाल नाम के व्यापारी के घर चोरी की वारदात हुई थी। वे मोटर पार्ट्स के व्यापारी हैं और जेवर गिरवी रखने का भी काम करते हैं। वारदात के दिन 6 नकाबपोश बदमाश घर के एक कमरे की खिड़की की जाली और एंगल काटकर अंदर घुसे थे। इस कमरे में अलमारियां रखी हुई थीं, जिनमें जेवरात रखे हुए थे। व्यापारी का परिवार पहली मंजिल पर सोया हुआ था। इस दौरान बदमाशों ने अलमारियों के लॉकर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
Comments