mp-news:-गुना-पुलिस-पर-पत्थर-बोतलों-से-हमला,-आरोपियों-का-घर-भी-तुड़वाना-चाहती-थी-भीड़,-वायरल-तस्वीर-से-बवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: उदित दीक्षित Updated Thu, 25 Jul 2024 11: 39 AM IST गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव में दो परिवारों के बीच सरकारी जमीन पर कब्जा जताने को लेकर जमकर विवाद हुआ। इस दौरान एक महिला के साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो वायरल होने और मामले के तूल पकड़ने के बाद  मंगलवार को पुलिस की टीम गांव पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों की दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। लेकिन, कार्रवाई कर वापस लौट रही पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पत्थर और शराब की बोतलों से हमला कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों का कहना था कि आरोपियों के घरों पर भी बुलडोजर चलाया जाए। (महिला के साथ मारपीट के फोटो-वीडियो हुए थे वायरल) Trending Videos क्या है मामला दअरसल, यह पूरा मामले फतेहगढ़ के विष्णुपुरा गांव का है। यहां रहने फरीद खान के घर के पास सरकारी जमीन है, जिस पर 35 साल से उसके परिवार का कब्जा है। यहां उसने अपना सामान रखा है और मवेशी भी बांधता है। इसी गांव के रहने वाले दीपचंद लोधी का परिवार भी इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पहले भी दोनों परिवारों में इस बात पर झगड़े हो चुके हैं। सोमवार सुबह दीपचंद ने जमीन पर रखे पत्थरों को हटाना शुरू किया, इसी दौरान दोनों परिवार आमने-सामने हो गए। रफीक खान के परिवार के किसी सदस्य ने दूसरे पक्ष की महिला के साथ जमीन पर पटककर बुरी तरह मारपीट की, जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया। मंगलवार को आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के सदस्यों ने फतेहगढ़ थाने का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस प्रशासन ने उनकी मांग को मानते हुए आरोपियों की अवैध रूप से बनाई गई दो दुकानों पर बुलडोजर चलाया। लेकिन, भीड़ की जिद थी कि उनके मकान भी तोड़े जाएं। पत्थर और बोलतों से किया हमला  पुलिस टीम आरोपियों की दुकानों पर बुलडोजर चलाने के बाद वापस लौट रही थी, तब उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर और बोतलों से हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। इस हमले के बाद पुलिस ने उपद्रवियों की सूची तैयार की, जिसमें 22 नामजद आरोपी और 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई  फतेहगढ़ थाने के एएसआई विजय सिंह परिहार की शिकायत पर की गई है। हमले में एसडीओपी विवेक अष्ठाना समेत पांच पुलिसकर्मी लगातार घायल हुए हैं। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: उदित दीक्षित Updated Thu, 25 Jul 2024 11: 39 AM IST

गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव में दो परिवारों के बीच सरकारी जमीन पर कब्जा जताने को लेकर जमकर विवाद हुआ। इस दौरान एक महिला के साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो वायरल होने और मामले के तूल पकड़ने के बाद  मंगलवार को पुलिस की टीम गांव पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों की दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। लेकिन, कार्रवाई कर वापस लौट रही पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पत्थर और शराब की बोतलों से हमला कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों का कहना था कि आरोपियों के घरों पर भी बुलडोजर चलाया जाए।

(महिला के साथ मारपीट के फोटो-वीडियो हुए थे वायरल)

Trending Videos

क्या है मामला
दअरसल, यह पूरा मामले फतेहगढ़ के विष्णुपुरा गांव का है। यहां रहने फरीद खान के घर के पास सरकारी जमीन है, जिस पर 35 साल से उसके परिवार का कब्जा है। यहां उसने अपना सामान रखा है और मवेशी भी बांधता है। इसी गांव के रहने वाले दीपचंद लोधी का परिवार भी इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पहले भी दोनों परिवारों में इस बात पर झगड़े हो चुके हैं। सोमवार सुबह दीपचंद ने जमीन पर रखे पत्थरों को हटाना शुरू किया, इसी दौरान दोनों परिवार आमने-सामने हो गए। रफीक खान के परिवार के किसी सदस्य ने दूसरे पक्ष की महिला के साथ जमीन पर पटककर बुरी तरह मारपीट की, जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया। मंगलवार को आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के सदस्यों ने फतेहगढ़ थाने का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस प्रशासन ने उनकी मांग को मानते हुए आरोपियों की अवैध रूप से बनाई गई दो दुकानों पर बुलडोजर चलाया। लेकिन, भीड़ की जिद थी कि उनके मकान भी तोड़े जाएं।

पत्थर और बोलतों से किया हमला 
पुलिस टीम आरोपियों की दुकानों पर बुलडोजर चलाने के बाद वापस लौट रही थी, तब उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर और बोतलों से हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। इस हमले के बाद पुलिस ने उपद्रवियों की सूची तैयार की, जिसमें 22 नामजद आरोपी और 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई  फतेहगढ़ थाने के एएसआई विजय सिंह परिहार की शिकायत पर की गई है। हमले में एसडीओपी विवेक अष्ठाना समेत पांच पुलिसकर्मी लगातार घायल हुए हैं। 

Posted in MP