mp-news:-गतिमान-एक्सप्रेस-में-शाकाहारी-यात्रियों-को-परोसा-गया-मीट,-वायरल-होते-ही-irctc-ने-लिया-एक्शन
ग्वालियर रेलवे स्टेशन - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us सबसे वीवीआईपी ट्रेन कही जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस में शाकाहारी यात्रियों को परोसे गए छोले और पास्ता में मांस के टुकड़े निकलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर शाकाहारी यात्रियों को मांस के टुकड़े पड़ोसे गए। उसके बाद दो यात्रियों ने इसकी शिकायत की है। शिकायत के बाद आईआरसीटीसी के द्वारा कैटरिंग कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। साथ ही जिम्मेदार कर्मचारियों को हटा दिया गया है। दरअसल, गतिमान एक्सप्रेस में कोच नंबर-7 में यात्री कनिका मोदी, आरके तिवारी और उनकी पत्नी प्रीति यात्रा कर रही थी। इस दौरान उन्होंने छोले कुलचे का आर्डर दिया था। जब वह खाने के लिए बैठी तो देखा इसमें मांस के टुकड़े डाले हुए हैं। उसके बाद आरके तिवारी और उसकी पत्नी ने इसका वीडियो बनाकर अपनी बेटी कनिष्का को भेज दिया। उनकी बेटी ने इसकी शिकायत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और आईआरसीटीसी को भेजी। शिकायत के बाद रेल प्रशासन इस मामले की जांच शुरू कर दी। आज गतिमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेन से सफर कर रहे मेरे पेरेंट्स के साथ अभूतपूर्व घटना हुई। उनको उपलब्ध करवाए गए भोजन में मांस के टुकड़े पाए गए। सिर्फ उनके नहीं बल्कि बोगी के अन्य पैसेंजर्स के खाने में भी मांस के टुकड़े मिले। @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw इस मामले पर तुरंत एक्शन हो pic.twitter.com/iLSkMH4mnS — Kanishka Tiwari (@KanishkTiwari6) June 24, 2023 इस मामले में शिकायत करने वाले यात्रियों ने बताया है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत सुपरवाइजर से की तो उसका कहना था कि खाना ट्रेन में नहीं बनता है। यह खाना ग्वालियर से चढ़ता है और पैक होकर आता है, उसके बाद उसे वह परोसते हैं। साथ ही दंपत्ति ने बताया है कि वह पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी हैं। उन्होंने जब छोले कुलचे में मांस के टुकड़े देखें तो वह बुरी तरह भयभीत हो गए। उन्होंने कहा है कि रेलवे विभाग और आईआरसीटीसी की बहुत बड़ी लापरवाही है, जिससे हमारा ईमान भ्रष्ट हुआ है। वहीं, इस मामले में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन ऑफिसर आईआरसीटीसी महेश तोमर ने बताया है कि गतिमान एक्सप्रेस में सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि उनके खाने में मांस के टुकड़े मिले हैं। इस शिकायत के बाद आईआरसीटीसी द्वारा कैटरिंग कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। साथ ही लापरवाह कर्मचारी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर रेलवे स्टेशन – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

सबसे वीवीआईपी ट्रेन कही जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस में शाकाहारी यात्रियों को परोसे गए छोले और पास्ता में मांस के टुकड़े निकलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर शाकाहारी यात्रियों को मांस के टुकड़े पड़ोसे गए। उसके बाद दो यात्रियों ने इसकी शिकायत की है। शिकायत के बाद आईआरसीटीसी के द्वारा कैटरिंग कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। साथ ही जिम्मेदार कर्मचारियों को हटा दिया गया है।

दरअसल, गतिमान एक्सप्रेस में कोच नंबर-7 में यात्री कनिका मोदी, आरके तिवारी और उनकी पत्नी प्रीति यात्रा कर रही थी। इस दौरान उन्होंने छोले कुलचे का आर्डर दिया था। जब वह खाने के लिए बैठी तो देखा इसमें मांस के टुकड़े डाले हुए हैं। उसके बाद आरके तिवारी और उसकी पत्नी ने इसका वीडियो बनाकर अपनी बेटी कनिष्का को भेज दिया। उनकी बेटी ने इसकी शिकायत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और आईआरसीटीसी को भेजी। शिकायत के बाद रेल प्रशासन इस मामले की जांच शुरू कर दी।

आज गतिमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेन से सफर कर रहे मेरे पेरेंट्स के साथ अभूतपूर्व घटना हुई। उनको उपलब्ध करवाए गए भोजन में मांस के टुकड़े पाए गए। सिर्फ उनके नहीं बल्कि बोगी के अन्य पैसेंजर्स के खाने में भी मांस के टुकड़े मिले। @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw इस मामले पर तुरंत एक्शन हो pic.twitter.com/iLSkMH4mnS

— Kanishka Tiwari (@KanishkTiwari6) June 24, 2023 इस मामले में शिकायत करने वाले यात्रियों ने बताया है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत सुपरवाइजर से की तो उसका कहना था कि खाना ट्रेन में नहीं बनता है। यह खाना ग्वालियर से चढ़ता है और पैक होकर आता है, उसके बाद उसे वह परोसते हैं। साथ ही दंपत्ति ने बताया है कि वह पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी हैं। उन्होंने जब छोले कुलचे में मांस के टुकड़े देखें तो वह बुरी तरह भयभीत हो गए। उन्होंने कहा है कि रेलवे विभाग और आईआरसीटीसी की बहुत बड़ी लापरवाही है, जिससे हमारा ईमान भ्रष्ट हुआ है।

वहीं, इस मामले में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन ऑफिसर आईआरसीटीसी महेश तोमर ने बताया है कि गतिमान एक्सप्रेस में सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि उनके खाने में मांस के टुकड़े मिले हैं। इस शिकायत के बाद आईआरसीटीसी द्वारा कैटरिंग कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। साथ ही लापरवाह कर्मचारी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

Posted in MP