mp-news:-गजब-किए-गुरुजी…स्कूल-छात्रावास-को-ही-बना-रखा-था-शराब-कारोबार-का-अड्डा,-गिरफ्तार
शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us खरगोन के मंडलेश्वर से आबकारी विभाग ने एक छात्रावास में रहने वाले शिक्षक के कब्जे से  21 पेटी अवैध देशी शराब की जब्त की है। आबकारी विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास से अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है। इस पर जिला कलेक्टर शिवराज सिंह के द्वारा खरगोन जिले के आबकारी वृत- महेश्वर, कसरावद और सनावद के संयुक्त आबकारी दल को इस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इस संयुक्त आबकारी दल के द्वारा जब छात्रावास पहुंचकर खोजबीन की गई तो वहीं महाराष्ट्र के सतारा जिले से आकर छात्रावास के एक कमरे में रहने वाले उसी स्कूल के शिक्षक सागर पिता पोपटराव के कब्जे से अवैध देशी शराब की 21 पेटियां जब्त की गईं।  आरोपी शिक्षक ने शराब की पेटियों को अपने पलंग के अंदर छुपाकर बिस्तर से ढांपकर रखा था। बताया जा कि आरोपी शिक्षक छात्रावास में रहकर अवैध शराब के कारोबार को संचालित कर रहा था। पकड़े गए शिक्षक और उसके साथी के पास से शराब तस्करी में उपयोग में लाए जाने वाली एक लग्जरी कार भी जब्त हुई है। अवैध शराब से जुड़े इस मामले में फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, शेष आरोपियों की तलाश भी जारी है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि पूरी कार्रवाई जिला कलेक्टर शिवराज सिंह के निर्देशन में की गई थी। आबकारी दल के द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी शिक्षक सागर सस्ते को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह मंडलेश्वर के ही रहने वाले प्रदीप केवट से शराब बुलवाता है, जिसे प्रदीप अपनी लग्जरी कार मारुति स्विफ्ट क्रमांक MP-10, CB-0871 से लाकर उसे देता है। उसके बाद आबकारी दल द्वारा प्रदीप को गिरफ्तार कर शराब के अवैध परिवहन करने में इस्तेमाल हुए वाहन को भी जब्त किया गया। प्रदीप केवट द्वारा आबकारी दाल को बताया गया कि जब्त की गई शराब उसने जितेन्द्र पिता मुन्नालाल मकवाने के साथ मिलकर अखिलेश पिता रमेश जायसवाल निवासी डेडगांव से मंडलेश्वर बुलवाया था। फिलहाल, प्रदीप के साथ ही शिक्षक सागर सस्ते को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है। इधर, आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि छह अगस्त को सरदार बल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल स्कूल में बने हुए छात्रावास में एक शिक्षक रहते थे। यहीं शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ अवैध शराब के व्यापार में भी लिप्त थे। विभाग को सूचना मिलने पर वहां पर कार्रवाई की गई और वहां से 21 पेटी शराब जब्त की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह शराब जितेंद्र मकवाना एवं प्रदीप केवट निवासी नवलपुरा के साथ मिलकर यह काम करते हैं। प्रदीप केवट द्वारा स्विफ्ट कार से शराब लाकर उसे दी गई थी और इस शराब को प्रदीप ही जितेंद्र के माध्यम से बेचता है। इस आधार पर सागर पिता पोपटराव निवासी महाराष्ट्र हाल मुकाम सरदार बल्लभभाई पटेल छात्रावास को गिरफ्तार किया गया। उससे मिली सूचना पर प्रदीप केवट को गिरफ्तार किया गया और प्रदीप के कब्जे से शराब का परिवहन करने में इस्तेमाल हुई स्विफ्ट कार को जब्त किया गया। कार्रवाई में प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह डेडगांव के रहने वाले अखिलेश से शराब मंगवाता है और जितेंद्र के साथ मिलकर उसे बेचता है। इस कार्रवाई में करीब 21 पेटी देशी शराब और स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत 7 लाख 84 हजार 500 रुपये है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

खरगोन के मंडलेश्वर से आबकारी विभाग ने एक छात्रावास में रहने वाले शिक्षक के कब्जे से  21 पेटी अवैध देशी शराब की जब्त की है। आबकारी विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास से अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है। इस पर जिला कलेक्टर शिवराज सिंह के द्वारा खरगोन जिले के आबकारी वृत- महेश्वर, कसरावद और सनावद के संयुक्त आबकारी दल को इस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस संयुक्त आबकारी दल के द्वारा जब छात्रावास पहुंचकर खोजबीन की गई तो वहीं महाराष्ट्र के सतारा जिले से आकर छात्रावास के एक कमरे में रहने वाले उसी स्कूल के शिक्षक सागर पिता पोपटराव के कब्जे से अवैध देशी शराब की 21 पेटियां जब्त की गईं।  आरोपी शिक्षक ने शराब की पेटियों को अपने पलंग के अंदर छुपाकर बिस्तर से ढांपकर रखा था।

बताया जा कि आरोपी शिक्षक छात्रावास में रहकर अवैध शराब के कारोबार को संचालित कर रहा था। पकड़े गए शिक्षक और उसके साथी के पास से शराब तस्करी में उपयोग में लाए जाने वाली एक लग्जरी कार भी जब्त हुई है। अवैध शराब से जुड़े इस मामले में फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, शेष आरोपियों की तलाश भी जारी है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि पूरी कार्रवाई जिला कलेक्टर शिवराज सिंह के निर्देशन में की गई थी।

आबकारी दल के द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी शिक्षक सागर सस्ते को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह मंडलेश्वर के ही रहने वाले प्रदीप केवट से शराब बुलवाता है, जिसे प्रदीप अपनी लग्जरी कार मारुति स्विफ्ट क्रमांक MP-10, CB-0871 से लाकर उसे देता है। उसके बाद आबकारी दल द्वारा प्रदीप को गिरफ्तार कर शराब के अवैध परिवहन करने में इस्तेमाल हुए वाहन को भी जब्त किया गया। प्रदीप केवट द्वारा आबकारी दाल को बताया गया कि जब्त की गई शराब उसने जितेन्द्र पिता मुन्नालाल मकवाने के साथ मिलकर अखिलेश पिता रमेश जायसवाल निवासी डेडगांव से मंडलेश्वर बुलवाया था। फिलहाल, प्रदीप के साथ ही शिक्षक सागर सस्ते को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

इधर, आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि छह अगस्त को सरदार बल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल स्कूल में बने हुए छात्रावास में एक शिक्षक रहते थे। यहीं शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ अवैध शराब के व्यापार में भी लिप्त थे। विभाग को सूचना मिलने पर वहां पर कार्रवाई की गई और वहां से 21 पेटी शराब जब्त की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह शराब जितेंद्र मकवाना एवं प्रदीप केवट निवासी नवलपुरा के साथ मिलकर यह काम करते हैं।

प्रदीप केवट द्वारा स्विफ्ट कार से शराब लाकर उसे दी गई थी और इस शराब को प्रदीप ही जितेंद्र के माध्यम से बेचता है। इस आधार पर सागर पिता पोपटराव निवासी महाराष्ट्र हाल मुकाम सरदार बल्लभभाई पटेल छात्रावास को गिरफ्तार किया गया। उससे मिली सूचना पर प्रदीप केवट को गिरफ्तार किया गया और प्रदीप के कब्जे से शराब का परिवहन करने में इस्तेमाल हुई स्विफ्ट कार को जब्त किया गया। कार्रवाई में प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह डेडगांव के रहने वाले अखिलेश से शराब मंगवाता है और जितेंद्र के साथ मिलकर उसे बेचता है। इस कार्रवाई में करीब 21 पेटी देशी शराब और स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत 7 लाख 84 हजार 500 रुपये है।

Posted in MP