न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 19 Aug 2024 06: 05 PM IST
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सागर जिले में खुरई तहसील स्थित ग्राम बड़ोदिया नौनागिर पहुंचे। यहां वे मृतक अंजना अहिरवार की मां से राखी बंधवाए।
Trending Videos
नौनागिर में अहिरवार परिवार पिछले दो साल से दबंगों के जुल्म से प्रताड़ित है। साल 2023 में अंजना अहिरवार के भाई नितिन अहिरवार को दबंगों ने बेरहमी से मार डाला था। तब भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दलित परिवार के साथ खड़े थे। पिछले साल उन्होंने मृतक नितिन अहिरवार की मां और बहन अंजना अहिरवार से राखी बंधवाई थी।
पूर्व सीएम ने पिछले रक्षाबंधन में ये घोषणा की थी कि रक्षाबंधन में जब भी वे मध्यप्रदेश में रहेंगे, राखी का त्योहार इसी परिवार के साथ मनाएंगे। मई 2024 में इस परिवार पर फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब अहिरवार परिवार की बेटी अंजना अहिरवार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उस वक़्त भी परिवार के सदस्य की तरह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अंजना की अंतेष्टि में शामिल हुए थे।
पूर्व सीएम इस बार भी रक्षाबंधन में बड़ोदिया नौनागीर पहुंचे और मृतक नितिन और अंजना की मां से राखी बंधवाई। उन्होंने अहिरवार परिवार को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे पूरे मन से अहिरवार परिवार के साथ खड़े है और हरसंभव मदद करते रहेंगे।
Comments