कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सबसे पहले राजेंद्र शुक्ला मैहर देवी धाम पहुंचे। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ला शपथ लेने के बाद दूसरे दिन मैहर पहुंच गए, जहां विश्व विख्यात मां शारदा की पूजा-अर्चना के बाद प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद रीवा के लिए रवाना हो गए हैं। नेशनल हाईवे नंबर 30 अमरपाटन और रीवा नगर प्रवेश पर चोरहटा में स्वागत किया गया है।
कैबिनेट मंत्री 26 अगस्त की रात 9 बजे भोपाल के रानीकमलापति स्टेशन से रेवांचल एक्सप्रेस में सवार हुए। फिर रविवार की सुबह 6 बजे मैहर स्टेशन उतरे। वहां से कार द्वारा सर्किट हाउस गए। वहां से स्नान कर मैहर मंदिर पहुंचे। इसके बाद 7 सात बजे रीवा के लिए कार द्वारा रवाना हो गए है। नवागत मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर सैकड़ो चार पहिया वाहनों का काफिला मौजूद रहा है।
एक दिन पहले यानी शनिवार को राजेंद्र शुक्ला को शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल में तृतीय मंत्रीमंडल विस्तार में कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई थी। उनके साथ बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले की खरगापुर से विधायक राहुल लोधी और महाकौशल से बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बनाया है। तीन लोगों की शपथ से शिवराज कैबिनेट में अब 33 मंत्री हो गए हैं। एक पद अब भी खाली है।
Comments