mp-news:-केमिकल-डिवाइस-के-साथ-भोपाल-के-दो-युवक-उत्तराखंड-में-गिरफ्तार,-करोड़ों-रुपये-में-की-होनी-थी-डील
ब्लैक बॉक्स में रेडियोएक्टिव डिवाइस, जांच करती इमरजेंसी रिस्पांस टीम। - फोटो : अमर उजाला विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें राजधानी भोपाल में रहने वाले दो युवकों को उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून से केमिकल डिवाइस के साथ पकड़ा गया है। दोनों युवकों के साथ दिल्ली और उत्तर प्रदेश के भी तीन युवक पकड़े गए हैं। पांचों युवकों ने उत्तराखंड पुलिस पूछताछ कर रही है। पहले भोपाल के युवकों के पास से रेडियो एक्टिव पदार्थ मिलने की सूचना के बाद दिल्ली तक दहशत मच गई। इसके बाद आनन-फानन में रेडियो एक्टिव पदार्थों की जांच के लिए परमाणु ऊर्जा से जुड़े वैज्ञानिक बुलाए जा रहे थे, इसी बीच पता चला कि यह रेडियो एक्टिव नहीं, केमिकल डिवाइस है। पुलिस इसको लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचना दे दी है।  देहरादून पुलिस के अनुसार भोपाल के युवक ने यह केमिकल डिवाइस कहां से प्राप्त की और किसी बेचने के लिए आए थे, इसकी पड़ताल की जा रही है। बताया जाता है कि करोड़ों की डील करने भोपाल के जैद अली निवासी जहांगीराबाद और अभिषेक जैन निवासी कोलार देहरादून पहुंचे थे। केमिकल डिवाइस में रोडियो एक्टिव सब्सटेंस तो नहीं, इसकी जांच के लिए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से रोडिएशन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम देहरादून बुलाई गई है। (भोपाल निवासी जैद अली जिसे अभी मुख्य आरोपी समझा जा रहा है) भाभा परमाणु अनुसंधान भेजी केमिकल डिवाइस बुलंदशहर से बुलाई गई टीम की जांच में कोई रोडियोएक्टिव पदार्थ नहीं मिला, उसे सिर्फ अभी केमिकल डिवाइस ही समझा जा रहा है। डिवाइस को आगे कीजांच के लिए मुंबई स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र भेजा गया है। भोपाल के दोनों युवक डिवाइस को बेचने ही देहरादून पहुंचे थे।  (पकड़े गए अन्य आराोपी) पूर्व आयकर आयुक्त के फ्लैट में थे देहरादून पुलिस ने भोपाल निवासी जैद अली और अभिषेक जैन के साथ उप्र के आगरा निवासी सुमित पाठक, सहारनपुर निवासी तबरेज आलम और दिल्ली निवासी सरवर हुसैन को गिरफ्तार किया है। भोपाल के दोनों आरोपी देहरादून में पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के जाखन जाखन स्थित ब्रुक एंड वुड्स सोसाइटी स्थित फ्लैट में ठहरे हुए थे। यहीं से दोनों को पकड़ा गया है। पूर्व आयकर आयुक्त ने फ्लैट किराए पर दिया था।  तीन दिन से थे पुलिस की निगरानी में  देहरादून पुलिस को गुरूवार को ही देर शाम सूचना मिल गई थी कि बाहरी बदमाश रेडियो एक्टिव डिवाइस बेचने यहां आए हैं। इसके बाद से ही उत्तराखंड पुलिस की कई टीमें वॉच कर रही थीं। जैसे ही डिवाइस के खरीददार भी मिले, सभी को गिरफ्तार कर लिया। देहरादूर पुलिस के अनुसार जो डिवाइस बरामद हुई है, उस पर आइसोटोप प्रौद्योगिकी बोर्ड भारत सरकार, परमाणु ऊर्जा विभाग भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र नवी मुंबई लिखा हुआ है।  कपड़े की दुकान चलाता है जैद जैद जहांगीराबाद में रहता है और भोपाल के न्यू मार्केट में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाता है। वह मंगलवार को भोपाल से कपड़े खरीदने का बोलकर भोपाल से दिल्ली के लिए निकला था। मंगलवार को ही उसका दोस्त अभिषेक जैन भी उसके साथ भोपाल से निकला था। जैन पहले ऑनलाइन जॉब भी करता था।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्लैक बॉक्स में रेडियोएक्टिव डिवाइस, जांच करती इमरजेंसी रिस्पांस टीम। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजधानी भोपाल में रहने वाले दो युवकों को उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून से केमिकल डिवाइस के साथ पकड़ा गया है। दोनों युवकों के साथ दिल्ली और उत्तर प्रदेश के भी तीन युवक पकड़े गए हैं। पांचों युवकों ने उत्तराखंड पुलिस पूछताछ कर रही है। पहले भोपाल के युवकों के पास से रेडियो एक्टिव पदार्थ मिलने की सूचना के बाद दिल्ली तक दहशत मच गई। इसके बाद आनन-फानन में रेडियो एक्टिव पदार्थों की जांच के लिए परमाणु ऊर्जा से जुड़े वैज्ञानिक बुलाए जा रहे थे, इसी बीच पता चला कि यह रेडियो एक्टिव नहीं, केमिकल डिवाइस है। पुलिस इसको लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचना दे दी है। 

देहरादून पुलिस के अनुसार भोपाल के युवक ने यह केमिकल डिवाइस कहां से प्राप्त की और किसी बेचने के लिए आए थे, इसकी पड़ताल की जा रही है। बताया जाता है कि करोड़ों की डील करने भोपाल के जैद अली निवासी जहांगीराबाद और अभिषेक जैन निवासी कोलार देहरादून पहुंचे थे। केमिकल डिवाइस में रोडियो एक्टिव सब्सटेंस तो नहीं, इसकी जांच के लिए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से रोडिएशन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम देहरादून बुलाई गई है।

(भोपाल निवासी जैद अली जिसे अभी मुख्य आरोपी समझा जा रहा है)

भाभा परमाणु अनुसंधान भेजी केमिकल डिवाइस
बुलंदशहर से बुलाई गई टीम की जांच में कोई रोडियोएक्टिव पदार्थ नहीं मिला, उसे सिर्फ अभी केमिकल डिवाइस ही समझा जा रहा है। डिवाइस को आगे कीजांच के लिए मुंबई स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र भेजा गया है। भोपाल के दोनों युवक डिवाइस को बेचने ही देहरादून पहुंचे थे। 

(पकड़े गए अन्य आराोपी)

पूर्व आयकर आयुक्त के फ्लैट में थे
देहरादून पुलिस ने भोपाल निवासी जैद अली और अभिषेक जैन के साथ उप्र के आगरा निवासी सुमित पाठक, सहारनपुर निवासी तबरेज आलम और दिल्ली निवासी सरवर हुसैन को गिरफ्तार किया है। भोपाल के दोनों आरोपी देहरादून में पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के जाखन जाखन स्थित ब्रुक एंड वुड्स सोसाइटी स्थित फ्लैट में ठहरे हुए थे। यहीं से दोनों को पकड़ा गया है। पूर्व आयकर आयुक्त ने फ्लैट किराए पर दिया था। 

तीन दिन से थे पुलिस की निगरानी में 
देहरादून पुलिस को गुरूवार को ही देर शाम सूचना मिल गई थी कि बाहरी बदमाश रेडियो एक्टिव डिवाइस बेचने यहां आए हैं। इसके बाद से ही उत्तराखंड पुलिस की कई टीमें वॉच कर रही थीं। जैसे ही डिवाइस के खरीददार भी मिले, सभी को गिरफ्तार कर लिया। देहरादूर पुलिस के अनुसार जो डिवाइस बरामद हुई है, उस पर आइसोटोप प्रौद्योगिकी बोर्ड भारत सरकार, परमाणु ऊर्जा विभाग भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र नवी मुंबई लिखा हुआ है। 

कपड़े की दुकान चलाता है जैद
जैद जहांगीराबाद में रहता है और भोपाल के न्यू मार्केट में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाता है। वह मंगलवार को भोपाल से कपड़े खरीदने का बोलकर भोपाल से दिल्ली के लिए निकला था। मंगलवार को ही उसका दोस्त अभिषेक जैन भी उसके साथ भोपाल से निकला था। जैन पहले ऑनलाइन जॉब भी करता था।

Posted in MP