भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
केंद्र सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विजयराघवगढ़ में प्रस्तावित श्री हरिहर्र तीर्थ स्थल पहुंचकर निर्माण होने वाले मंदिरों और प्रतिमाओं का जायजा लिया। दरअसल, विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही क्षेत्र में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा सम्मेलन में शामिल होने कटनी पहुंचे थे। उनके साथ स्थानीय विधायक संजय पाठक भी मौजूद नजर आए। बैठक के बाद चुनाव संचालन समिति संयोजक और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि एमपी कांग्रेस की कृषक न्याय योजना पुरानी है। पिछले चुनाव पर बेरोजगारी भत्ता और किसानों की कर्जमाफी की बात हुई थी, जो असत्य है। जनता सब समझ चुकी है।
वहीं, मध्यप्रदेश चुनाव पर सीएम शिवराज के चहेरे पर ही चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सामूहिक नेतृत्व वाला दल है और सभी कार्यकर्ता मिलकर ये चुनाव लड़ेंगे। शिवराज सिंह हमारे मुख्यमंत्री और हमारे नेता है। मणिपुर हिंसा पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन का दौरा किया। वहां गृहमंत्री हिंसा से प्रभावति लोगों से मिले। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था का जायजा लिया। केंद्र की तरफ से संभव मदद लगातार दी जा रही है। इस मामले पर खुद प्रधानमंत्री मोदी अपना वक्तव्य दे चुके हैं।
Comments