सिंधिया को तोहफे में दे रहे थे बकरा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ग्वालियर जिले में इस समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले दो दिन से समाज के अलग-अलग संगठनों से मुलाकात कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान सिंधिया के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक समुदाय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बकरा भेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें, पिछले दो दिन से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समाज के अलग-अलग संगठन के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। लगातार एक दर्जन से अधिक समाज के संगठनों के कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया खटीक समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे। जहां उन्हें खटीक समाज के लोगों ने बकरा भेंट किया। बताया जाता है कि खटीक समाज का प्रतीक चिन्ह बकरा है। इसलिए उन्होंने प्रतीक चिन्ह की बकरा भेंट किया।
बताते चलें, ग्वालियर शहर के महावीर भवन में खटीक समाज का यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। इस दौरान खटीक समाज के लोगों ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया और उसके बाद जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर पहुंचे तो समाज के कुछ लोग बकरा लेकर आए और उन्होंने सिंधिया को भेंट किया। इस दौरान सिंधिया ने बकरा रूपी भेंट को हाथ लगाकर स्वीकार किया और उसके बाद समाज के लोग बकरे को लेकर मंच से नीचे उतर गए। सिंधिया का बकरा भेंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Comments