pcc में लगाया गया बोर्ड जिसे अब हटाया गया – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के संचालन का मामले में सियासत जारी है। कार्यालय के बाहर दफ्तर के समय सीमा की बोर्ड लगाए जाने से लेकर उखाड़कर फेंकने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। भाजपा ने कांग्रेस को कॉर्पोरेट कल्चर कहकर निशाना साधा तो वहीं विपक्ष ने भी बीजेपी पर पलटवार किया। अब मामले पर विराम लगाते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने समय सिमा बोर्ड लगाने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई कर दी।
पटवारी बोले- 24 घंटे सातों दिन 12 महीने खुला रहता है दफ्तर
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि किसी कर्मचारी ने वह पट्टी लगाई थी जिसे हमने सस्पेंड किया है। हमारा ऑफिस 24 घंटे सातों दिन 12 महीने खुला रहता है वह जनता का ऑफिस है। एक हिस्सा रिनोवेट हो रहा है ऐसे में कर्मचारी की गलती से वह लग गया था उसके लिए जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया, सस्पेंड करने की कार्रवाई की है और वह पट्टी हटवा दी है। मध्यप्रदेश के हर व्यक्ति के लिए कांग्रेस का दफ्तर 24 घंटे खुला है सभी आमंत्रित हैं।’
कांग्रेस को कॉर्पोरेट कल्चर का बताते हुए बीजेपी ने साधा था निशाना
गौरतलब है कि बीते दीनों भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस को कॉर्पोरेट कल्चर का बताते हुए निशाना साधा था। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब जीतू पटवारी की मध्य प्रदेश कांग्रेस कॉरपोरेट कल्चर से चलेगी। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक काम होगा और रविवार को अवकाश रहेगा। पीसीसी के बाहर लगे इस बोर्ड से साफ है कि शाम 6 बजे के बाद और रविवार को कांग्रेसजन छुट्टी पर रहकर मस्त रहेंगे। यह मौसम का असर ही है। दरअसल कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक बोर्ड चस्पा किया गया था। जिसमे ऑफिस खुलने और बंद होने का समय लिखा गया था। जानकारी के अनुसार बोर्ड पर कार्यालय खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे था। साथ ही रविवार को अवकाश की बात लिखी हुई थी। हालांकि कुछ ही देर बाद इस बोर्ड को उखाड़कर फेंक दिया गया था।
Comments