मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार को अलग-अलग मुद्दे पर गर्ने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रही है जहां नर्सिंग घोटाले से शुरू हुआ प्रदर्शन लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग मोर्चा जनता के मुद्दे लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग दलित और आदिवासी समाज पर लगातार हो रहे अन्याय,भेदभाव और शोषण के विरुद्ध 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे से रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा। वही मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस 30 अगस्त को रंग महल चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक प्रदर्शन करते हुए सीएम हाउस घेरने की तैयारी कररहा है। इसको लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नितेंद्र सिंह के साथ एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने प्रदेश भर के युवाओं को भोपाल पहुंचने के लिए आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि जनता के मुद्दे लेकर आप भोपाल आई और पूरी ताकत से लड़ाई में शामिल हों।
प्रदेश भर से लोग पहुंचेंगे भोपाल
अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश भर से कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षगण सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिक शामिल होंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी मुकेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप अहिरवार ने विभाग के पदाधिकारी एवं समस्त स्तरीय पदाधिकारी, आम जनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य समाजबंधु सुबह 11 बजे राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव कार्यक्रम में शामिल हों और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार शोषण के खिलाफ नींद में सोयी प्रदेश की भाजपा सरकार को जागने का काम करे।
Comments