कमलनाथ और वीडी शर्मा आमने-सामने – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नवंबर में होने है। इसके पहले ही प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रदेश के हर जिले में भाजपा के लोग हमारे संपर्क में है। इस पर भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी अपना घर संभाल नहीं पा रहे है। भाजपा की चिंता मत कीजिए।
खरगोन-बड़वानी के पूर्व भाजपा सांसद माकन सिह सोलंकी के कांग्रेस की सदस्यता लेने को लेकर पूछे सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के हर जिले से भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारे संपर्क में है। वे कांग्रेस ज्वाइंन करने की तारीख पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों की कोई कीमत नहीं होती। लेकिन हमारा फोकस जमीन से जुड़े हुए और लोगों से जुड़े हुए जनाधार वाले नेताओं पर है। जनता से जुड़े हुए नेता कभी छुपकर नहीं मिला करते, वह खुले तौर पर मुलाकात करना चाहते हैं। नाथ ने कहा कि मैंने सुबह विभिन्न समाज के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की। भाजपा के भी कई नेता मुझसे मिलने आए, लेकिन मैंने स्पष्ट कर दिया कि मैं किसी से एकांत में या गुप्त रूप से नहीं मिलूंगा। सभी से खुले तौर पर सबके सामने मुलाकात करुंगा।
चुनाव से पहले भाजपा नाटक-नौटंकी करेंगी
कमलनाथ ने कहा कि इस बार का चुनाव मध्य प्रदेश की जनता और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा। उन्होंने भाजपा के रविदास शिला पूजन अभियान को लेकर निकाली जा रही शिला पूजन यात्राओं पर कहा कि चुनाव में भाजपा तरह तरह के नाटक नौटंकी और हर दिन नए-नए स्वांग करेगी, लेकिन जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के लिए मुझे किसी विशेष रणनीति की आवश्यकता नहीं है। छिंदवाड़ा की जनता से मेरा आत्मीय और पारिवारिक संबंध हैं।
भाजपा के नाकामियों को छिपाने के हथकंडे
कमलनाथ ने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा “कांग्रेस फाइल्स” जैसे हथकंडे अपना रही है। 9 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है। किसी को सजा नहीं हुई, किसी भी मामले में दोषसिद्धि नहीं हुई। ध्यान मोड़ने की साजिश है। नाथ ने बैतूल में बिरसा मुंडा की प्रतिमा टूटने पर कहा कि चुनाव नजदीक है। यह समाज को बांटने की बीजेपी की रणनीति है।
भाजपा की चिंता मत कीजिए कमलनाथ जी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सत्ता की गद्दी से जब कुर्सी खिंच जाती है तो दर्द तो होता ही है। वह दर्द समाप्त नहीं होता। सरकार गिरने के बाद कमलनाथ जी हर महीने मुख्यमंत्री बनते थे। प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में उन्हें आईना दिखा दिया। भाजपा विचार आधारित दल है। कमलनाथ जी आप अपने घर को संभाल नहीं पा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की चिंता मत कीजिए।
Comments