कमलनाथ – फोटो : social media
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर जिले के बरोदिया नौनगिर के दलित हत्याकांड की सबसे अहम गवाह अंजना अहिरवार की एम्बुलेंस से गिरने से हुई मौत मामले को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा, मध्य प्रदेश भाजपा सरकार में जिस तरह व्यापम घोटाले से जुड़े सभी किरदारों की संदिग्ध मौतें हुई, उसी तरह अब सागर जिले के बरोदिया नौनगिर में दलित परिवार हत्याकांड के बाद उसके गवाहों की संदिग्ध मौत में नए खुलासे हो रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक लिया नाम
कमलनाथ ने कहा मीडिया रिपोर्ट में पीड़ितों ने इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह का नाम लिया है। उन्होंने कहा है कि भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में समझौते के लिए दो करोड़ का ऑफर दिया था, जिसे पीड़ित परिवार ने ठुकरा दिया और उसके बाद उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। पीड़ितों का कहना है कि एंबुलेंस से गिरकर कैसे मुख्य गवाह की मौत हो सकती है ? परिजनों ने मुख्य गवाह अंजना अहिरवार की हत्या का आरोप लगाया है और उसे भारतीय जनता पार्टी सरकार से जोड़ा है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है, इसे दबाने की कोशिश करने के बजाय निष्पक्ष ढंग से षड्यंत्र उजागर होना चाहिए। इस तरह की घटनाएं प्रदेश के माथे पर कलंक हैं।
जाने क्या था पूरा मामला
सागर जिले की घटना बीते साल जुलाई माह की है जहां आरोपी पक्ष के एक युवक ने पीड़ित पक्ष की युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इसी को लेकर आरोपी पक्ष गुस्सा था और पीड़ित पक्ष पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। लेकिन जब पीड़ित पक्ष नहीं माना तो आरोपियों ने उसे पीटकर मार डाला। चाचा का शव लेकर जा रही भतीजी अंजना पुलिस की मौजूदगी में बीच रास्ते में अचानक एंबुलेंस से गिर गई जिससे उसकी भी मौत हो गई। मृतिका दलित लड़की के भाई को बीते साल बदमाशों ने सरेआम मौत के घाट उतार दिया था। बीते साल युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बीच बचाव करने गई मां के साथ भी बर्बरता की गई थी।
Comments