mp-news:-एमपी-की-मंत्री-का-बहनोई-निकला-नशीली-कफ-सिरप-का-बड़ा-तस्कर,-सांसद-का-करीबी-भी-गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 06 Sep 2024 09: 07 AM IST मध्य प्रदेश की सतना पुलिस ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के रिश्तेदार (बहनोई) को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक बादल सिंह का नाम भी सामने आया है जो कि सांसद गणेश सिंह का करीबी बताया जाता है, उसकी सांसद के साथ की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। जानकारी के अनुसार नशीली कफ सिरफ के बड़े गिरोह में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई शैलेन्द्र राजावात की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर शैलेन्द्र राजावत के साथ राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि प्रतिमा बागरी की बहन ने घर से भागकर शैलेन्द्र राजावत से शादी की थी और उसके बाद से प्रतिमा बागरी के परिवार ने उनसे दूरी बना ली थी। हालांकि इस मामले पर अभी तक राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का कोई बयान सामने नहीं आया है।   Trending Videos एडीशनल एसपी विक्रम सिंह ने पूरे मामले पर बताया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र में 12 जुलाई को एक बड़ी कार्यवाही की गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश से आ रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया था। जिसमें भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ भरी हुई थी। ये पिकअप सतना लाया जा रहा था। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वो अपने साथी अमित गुप्ता निवासी रैगांव, आशीष गौतम निवासी रैगांव के साथ ये माल लेकर सतना आ रहा था। इसमें से 10 पेटी माल बादल सिंह पटेल निवासी जमुना, रामपुर बघेल को, 25-25 पेटी अमित गुप्ता व आशीष गौतम को देने की बात ड्राइवर दिवाकर ने बताई थी। पुलिस ने मामले की जांच तेज की तो पाया कि सिंडीकेट के रूप में नशीली कफ सिरफ की तस्करी की जा रही थी। बीते दो वर्षों में करीब 5 करोड 35 लाख रुपये का कफ सिरप की खरीदी-बिक्री का ट्रांजेक्शन पाया गया। अब नाम सामने आया आरोपी शैलेन्द्र सिंह उर्फ सिम्मू का जो लगातार आनरेक्स कफ सिरफ खरीद एवं बेच रहा था। पुलिस ने शैलेन्द्र सिंह को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 06 Sep 2024 09: 07 AM IST

मध्य प्रदेश की सतना पुलिस ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के रिश्तेदार (बहनोई) को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक बादल सिंह का नाम भी सामने आया है जो कि सांसद गणेश सिंह का करीबी बताया जाता है, उसकी सांसद के साथ की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

जानकारी के अनुसार नशीली कफ सिरफ के बड़े गिरोह में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई शैलेन्द्र राजावात की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर शैलेन्द्र राजावत के साथ राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि प्रतिमा बागरी की बहन ने घर से भागकर शैलेन्द्र राजावत से शादी की थी और उसके बाद से प्रतिमा बागरी के परिवार ने उनसे दूरी बना ली थी। हालांकि इस मामले पर अभी तक राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का कोई बयान सामने नहीं आया है।
 

Trending Videos

एडीशनल एसपी विक्रम सिंह ने पूरे मामले पर बताया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र में 12 जुलाई को एक बड़ी कार्यवाही की गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश से आ रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया था। जिसमें भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ भरी हुई थी। ये पिकअप सतना लाया जा रहा था। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वो अपने साथी अमित गुप्ता निवासी रैगांव, आशीष गौतम निवासी रैगांव के साथ ये माल लेकर सतना आ रहा था। इसमें से 10 पेटी माल बादल सिंह पटेल निवासी जमुना, रामपुर बघेल को, 25-25 पेटी अमित गुप्ता व आशीष गौतम को देने की बात ड्राइवर दिवाकर ने बताई थी।

पुलिस ने मामले की जांच तेज की तो पाया कि सिंडीकेट के रूप में नशीली कफ सिरफ की तस्करी की जा रही थी। बीते दो वर्षों में करीब 5 करोड 35 लाख रुपये का कफ सिरप की खरीदी-बिक्री का ट्रांजेक्शन पाया गया। अब नाम सामने आया आरोपी शैलेन्द्र सिंह उर्फ सिम्मू का जो लगातार आनरेक्स कफ सिरफ खरीद एवं बेच रहा था। पुलिस ने शैलेन्द्र सिंह को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया है।

Posted in MP