अभय मिश्रा और उनकी पत्नी नीलम मिश्रा ने भाजपा की दोबारा सदस्यता ली – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला तेज हो गया है। भाजपा नाराज होकर पार्टी छोड़ने वाले नेताओं मो मनाने में लगी हुई है। इसी क्रम में शुक्रवार को रीवा जिले के सिमरिया विधानसभा से विधायक रहे अभय मिश्रा और उनकी पत्नी नीलम मिश्रा ने भाजपा में घर वापसी की है। दोनों पति-पत्नी सिमरिया सीट से विधायक रह चुके है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर अभय मिश्रा ने कहा कि मैं भूलवश 2018 में कांग्रेस पार्टी में चला गया। और परंपरागत सीट सिमरिया सीट छोड़कर रीवा से विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में भीतरघात एक कल्चर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अभी भी मतलब सत्ता प्राप्त करना है। उनका सेवा से दूर दूर तक कोई मतलब नहीं है।
मिश्रा ने कहा कि मैं टिकट के लिए नहीं आया हूं। मुझे कांग्रेस पार्टी ने सिमरिया सीट से टिकट देने का इशारा कर दिया। मैं यह जानते हुए कि मुझे कांग्रेस पार्टी ने टिकट दे दी है, लेकिन मन की शांति नहीं है। मैं जानता हूं कि मैं लोगों का भला नहीं कर पाऊंगा। आज तक हमारे सिमरिया को जो मिला है, वह शिवराज सरकार से ही मिला है।
मिश्रा ने कहा कि भाजपा यदि टिकट देंगी तो चुनाव जरूर लड़ूगा। अभय मिश्रा 2008 में भाजपा के टिकट पर सेमरिया से विधायक बने थे और उनकी पत्नी नीलम 2013 में भाजपा के टिकट पर विधायक बनी। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा को जोड़ने का काम जारी है। दागदारों से पार्टी दूरी बनाएगी।
Comments