एनएचएम पहुंचे संविदा कर्मचारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कार्यालय के सामने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। इनका कहना है कि हम अपने आप को शोषित महसूस कर रहे हैं कई सरकार बदली लेकिन अभी हमें तक नियमित नहीं किया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि हमारा वेतन भी नहीं बढ़ाया जा रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय ठक्कर में बताया कि संविदा कर्मचारियों के लिए 2023 में संविधान नीति बनाई गई थी इसका फायदा अभी तक नहीं मिला है। यहां आकर अनुकंपा नियुक्ति की मांग भी रखी गई है।
Trending Videos
दिव्यांगत संविदा कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने प्रदर्शन के दौरान एनएचएम कार्यालय के पास दिव्यांगत संविदा कर्मचारियों की श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं है बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इसमें प्रदेश के करीब 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मी एनएचएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। दोपहर में ही उन्होंने एचएम कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है
स्वास्थ्य सेवाएं हुईं प्रभावित
सोमवार को प्रदेश के करीब 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहने की सूचना है। इस कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप रही। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है। कई संविदा स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य केंद्र पर काम पर नहीं गए हैं।
अनुकंपा नियुक्ति की मांग
एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के धरना प्रदर्शन में मंदसौर जिले की स्वास्थ्य कर्मी प्रमिला परमार की बेटी भी प्रदर्शन में शामिल हुई है। प्रमिला अब इस दुनिया में नहीं है, उनकी बेटी निशा परमार का कहना है कि मां की जगह पर मुझे अनुकंपा नियुक्ति दी जाए मेरे परिवार में एकलौती हूं, मेरा भरण पोषण मामा करते हैं मां की मौत के बाद सरकार से भी कोई मदद नहीं की जा सकी है।
Comments