शहडोल में पहुंच मार्ग नहीं होने से शव को कंधे पर लादकर ले जाना पड़ा। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के शहडोल से विकास की हकीकत बताती तस्वीर सामने आई है। वो भी तब, जब प्रदेशभर में विकास की गाथा बताने के लिए जगह-जगह विकास पर्व आयोजित किए जा रहे हैं। दरअसल जैतपुर विधान सभा क्षेत्र के एक गांव में पहुंच मार्ग न होने की फजीहत मरने का बाद भी झेलने पड़ रही है। शव को घर लाने के लिए एक किलोमीटर कंधे पर लादकर ले जाना पड़ा।
बता दें कि जनपद पंचायत बुढार की ग्राम पंचायत भटिया की ढोंगी टोला निवासी सचिन बैगा कई दिनों से काफी बीमार चल था। बीते शाम को जिला हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद रविवार जो सुबह परिजन उसकी लाश निजी एंबुलेंस के सहारे उसके गांव लेकर निकले, लेकिन मृतक के घर से पहले एक किलोमीटर तक सडक के नाम पर सिर्फ दलदल होने के कारण एम्बुलेंस वहां तक नहीं जा सकी। जिसके बाद शव को परिजनों द्वारा वहां से उतारकार अपने कंधो के सहारे एक किलोमीटर का सफऱ तय कर घर तक ले गए। इस घटना ने सरकार के विकास पर्व की पोल खोलकर रख दी है। विदित हो कि अभी कुछ दिन पूर्व जैतपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम झींक बिजुरी में सड़क न होने की वजह से क्षेत्रीय विधायक मनीषा सिंह को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। अब उसी क्षेत्र से आज ऐसी शर्मसार करने वाली तश्वीर सामने आई है।
Comments