अभिजीत कुमार रंजन, एसपी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कटनी आयुध निर्माणी से 10 करोड़ से ज्यादा का मेटल स्क्रैप चोरी हो जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। माधवनगर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
कटनी आयुध निर्माणी के कर्मचारी रामानुज भट्टाचार्य ने मामले की सूचना माधवनगर थाने में देते हुए बताया था कि 10 करोड़ 72 लाख 66 हजार 895 रुपये कीमत का एक लाख क्विंटल से अधिक का मेटल स्क्रैप ऑर्डेनेस फैक्ट्री के परिसर से गायब हुआ है। मामले की शिकायत मिलते ही माधवनगर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच भी शुरू हो गई है।
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के मुताबिक, आयुध निर्माणी द्वारा स्क्रैप के बदले स्ट्रीक बनाने का काम किया जाता है। इसके लिए निर्माणी निविदा के माध्यम से कंपनियों को चुनती है। ऐसी ही एक कंपनी है दिल्ली की, जहां गिल्डिग मेटल स्क्रैप तो लिया गया। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी स्ट्रिक वापस नहीं दी है।
हालांकि, इसकी बैंक गारंटी रहती है। लेकिन कटनी आयुध निर्माणी के कर्मी की शिकायत पर माधवनगर पुलिस ने आरोपी राजीव गुप्ता, राजमनी वर्मा और अंशुमल उप्पल के खिलाफ धारा- 420 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है। चूंकि मामला 19 मार्च 2022 से 18 जुलाई 2023 के बीच का है, इसलिए पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Comments