ट्रैक्टर चलाते जयवर्धन सिंह – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
आगर मालवा जिले में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। आगर मालवा में निकाली गई एक रैली में जयवर्धन सिंह ट्रैक्टर-टैंकर चलाते हुए दिखाई दिए। दरअसल आगर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के द्वारा उनके क्षेत्र में विधायक निधि से बांटे गए टैंकरों के साथ वाहन रैली का आयोजन किया था। इसी रैली में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह एक ट्रैक्टर-टैंकर के चालक को हटाकर उसे खुद ही चलाने लगे। उनके साथ ट्रैक्टर पर विधायक विपिन वानखेड़े सहित अन्य नेता भी बैठ गए। ट्रैक्टर चलाने की शुरुआत में पूर्व मंत्री ड्राइवर से गैर क्लच आदि की जानकारी लेते भी नजर आए। इसी टैंकर पर कई कार्यकर्ता भी बैठे हुए थे।
रैली में नाबालिग भी ट्रैक्टर टैंकर चलाते हुए शामिल होते हुए नजर आए। टैंकर और वाहनों की यह रैली करीब 30 किलोमीटर दूर बडौद तक निकाली गई। बड़ी संख्या में शामिल कांग्रेसियों के साथ साथ सैकड़ों टैंकर व वाहनों के साथ यह रैली निकाली गई थी।
Comments