mp-news:-आगर-मालवा-के-स्कूल-में-तिलक-लगाने-पर-प्रतिबंध,-हिंदू-संगठनों-ने-किया-हंगामा
हिंदू संगठनों ने किया हंगामा - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले का जय किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नए विवाद में घिर गया है। छात्रों के लिए तिलक लगाकर आना प्रतिबंधित है। इसकी जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। एक घंटे बाद स्कूल ने जब लिखकर दिया कि किसी भी छात्र को तिलक लगाकर आने पर प्रतिबंध नहीं है, तब जाकर मामला शांत हुआ।  मामला आगर मालवा जिले के डोंगरगांव का है। बुधवार को दो छात्रों को स्कूल में प्रवेश तभी दिया गया, जब उन्होंने मुंह धोया और तिलक हटाया। दो अन्य छात्रों ने इसका विरोध किया। उन्होंने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। उन्होंने आकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन से लिखित आश्वासन की जिद को लेकर अड़े रहे। स्कूल का पत्र मिलने के बाद ही हंगामा शांत हुआ।   इस स्कूल में बीते दो से तीन दिनों से छात्रों को तिलक लगाकर आने से प्राचार्य रोक रहे थे। बुधवार को भी कुछ छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्राचार्य सोनगिरा मैडम ने उन्हें रोक दिया। कुछ छात्रों का मुंह धुलवाया गया, तभी उन्हें स्कूल में प्रवेश मिला। दो छात्रों ने मुंह को धोने से इनकार कर दिया। साथ ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को सूचना दी। बहस के दौरान सोनगिरा मैडम ने तो तिलक लगाकर आने वालों को अजूबा तक कह दिया। इससे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नाराज हो गए। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौर समेत अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इस दौरान विहिप क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा ने इस पर कहा कि धर्म का ज्ञान पहले है, शिक्षा बाद में। काफी देर तक दोनों में बहस होती रही। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो उसने बीच-बचाव किया और लिखित आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। सोयत थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा ने कहा कि हंगामे का पता चला तो हम लोग स्कूल पहुंचे थे। दोनों पक्षों का समझौता करा दिया है। स्कूल ने लिखित आश्वासन दिया है कि तिलक लगाने की वजह से किसी को स्कूल में प्रवेश से इनकार नहीं किया जाएगा।  

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदू संगठनों ने किया हंगामा – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले का जय किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नए विवाद में घिर गया है। छात्रों के लिए तिलक लगाकर आना प्रतिबंधित है। इसकी जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। एक घंटे बाद स्कूल ने जब लिखकर दिया कि किसी भी छात्र को तिलक लगाकर आने पर प्रतिबंध नहीं है, तब जाकर मामला शांत हुआ। 

मामला आगर मालवा जिले के डोंगरगांव का है। बुधवार को दो छात्रों को स्कूल में प्रवेश तभी दिया गया, जब उन्होंने मुंह धोया और तिलक हटाया। दो अन्य छात्रों ने इसका विरोध किया। उन्होंने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। उन्होंने आकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन से लिखित आश्वासन की जिद को लेकर अड़े रहे। स्कूल का पत्र मिलने के बाद ही हंगामा शांत हुआ।  

इस स्कूल में बीते दो से तीन दिनों से छात्रों को तिलक लगाकर आने से प्राचार्य रोक रहे थे। बुधवार को भी कुछ छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्राचार्य सोनगिरा मैडम ने उन्हें रोक दिया। कुछ छात्रों का मुंह धुलवाया गया, तभी उन्हें स्कूल में प्रवेश मिला। दो छात्रों ने मुंह को धोने से इनकार कर दिया। साथ ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को सूचना दी। बहस के दौरान सोनगिरा मैडम ने तो तिलक लगाकर आने वालों को अजूबा तक कह दिया। इससे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नाराज हो गए।

विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौर समेत अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इस दौरान विहिप क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा ने इस पर कहा कि धर्म का ज्ञान पहले है, शिक्षा बाद में। काफी देर तक दोनों में बहस होती रही। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो उसने बीच-बचाव किया और लिखित आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। सोयत थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा ने कहा कि हंगामे का पता चला तो हम लोग स्कूल पहुंचे थे। दोनों पक्षों का समझौता करा दिया है। स्कूल ने लिखित आश्वासन दिया है कि तिलक लगाने की वजह से किसी को स्कूल में प्रवेश से इनकार नहीं किया जाएगा।  

Posted in MP