जोधपुर के एसी कोच के नीचे लगी आग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
भोपाल। राजधानी भोपाल से जोधपुर की तरफ जा रही जोधपुर एक्सप्रेस में गुरुवार को अचानक आग लग गई। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार भोपाल से जोधपुर जा रही ट्रेन के एसी कोच के नीचे विदिशा के पास गुरुवार शाम 6.30 बजे आग लग गई। धुंआ उठने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग एसी कोच के नीचे लगी, जो कि खाली थे। सूचना के बाद ट्रेन को अगले स्टेशन पर रोका गया और आग को बुझा दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ब्रेक के कारण कई बार आग लग जाती है। इस घटना के चलते ट्रेन को दो घंटे रुकी रही। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Comments