अनूपपुर पुलिस ने लाखों का गांजा पकड़ा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अनूपपुर जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सवा तीन क्विंटल गांजा समेत लगभग 66 लाख रुपये मूल्य का मशरूका जब्त करने मे सफललता हासिल की है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली थी कि ओडिशा से एक पिकअप मे गांजा लोड़ होकर बिलासपुर के रास्ते अनूपपुर की सीमा में आएगा। सूचना के आधार पर एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में थाना करनपठार के थाना प्रभारी सोने सिह परस्ते ने टेढ़ी तिराहा लालपुर के पास घेराबंदी की। वहां से गुजर रही सफेद रंग की पिकअप नंबर सीजी-13-एल-6731 को रुकवाया और तलाशी शुरू की। इस दौरान गाड़ी आरोपी सुरेश रजवाड़े निवासी ग्राम रांगपारा जिला सूरजपुर और ईश्वर रजवाड़े निवासी खोपा जिला सूरजपुर के कब्जे से 4 बोरों में 1,024.50 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 14 लाख 94 हजार रुपये एवं दो नग मोबाइल कीमती 40 हजार रुपया बरामद हुआ। जब्त पिकअप सीजी-13 एल -6731 कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस प्रकार उक्त प्रकरण में कुल 25 लाख 34 हजार रुपये का माल मशरूका बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई ।
गांजा तस्करों का लगा सुराग
आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उनकी निशानदेही पर थाना करनपठार के अंतर्गत ग्राम बीजापुरी नं.1 में एक मकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी करनपठार थाना स्टाफ ने छापा मारा और भगत सिंह पिता सम्पत सिंह मार्को, निवासी ग्राम बीजापुरी को पकड़ा। एक अन्य मोबिन खान पीछे के दरवाजे से भाग निकला। भगत सिंह के घर से तीन बोरियों में 84.5 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जाती है।
आरोपियों ने उगले राज
भगत सिंह ने पूछताछ में मोबिन खान निवासी मेड़ियारास के साथ संयुक्त रूप से गांजे का भंडारण एवं विक्रय करना स्वीकार किया। गांजा देवेन्द्र उर्फ छोटू खांडे एवं जनक राम राजवाड़े से खरीदना बताया। छोटू और जनक ने सफेद रंग की डस्टर कार से गांजा बिक्री के लिए अन्य स्थान पर जाने की सूचना दी। छोटू खांडे एवं जनक रजवाड़े की तलाश शुरू हुई और उन्हें पकड़ा गया। उनके पास से 116 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत 13.92 लाख रुपये है। अनूपपुर जिला पुलिस ने इस करण में अब तक कुल 325 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है, जो लगभग 40 लाख रुपये का है। लगभग 25 लाख रुपये का अन्य माल जब्त किया गया है।
Comments