न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 02 Aug 2023 07: 55 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
चुनाव आयोग एप के माध्यम से मतदान करने स्लॉट बुक करने की सुविधा देगा। इसके साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे की मतदान करने का विकल्प दिया जाएगा। चुनाव आयोग (फाइल फोटो) – फोटो : PTI
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में चुनाव आयोग जुट गया है। अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण के साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए भी आयोग ने काम शुरू कर दिया है। इस बार आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नई पहल कहने जा रहा है। केंद्रों पर लगने वाली लंबी लंबी लाइनों से बचने के लिए मतदाता मोबाइल से एप के माध्यम से स्लॉट बुक कर तय समय पर मतदान कर सकेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को बताया कि मतदाताओं को मतदान करने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें आयोग ऑनलाइन स्लॉट बुक कर मतदान करने की सुविधा शुरू कर रहा है। स्लॉट बुक कर मतदान करने वालों को लाइन के बीच ही उनके समय पर मतदान करा दिया जाएगा।
बुजुर्ग घर से कर सकेंगे मतदान
निवार्चन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग और 40% दिव्यांगता वाले मतदाता को घर बैठे मतदान करने का भी विकल्प दिया जाएगा। संबंधित क्षेत्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता के संपर्क करने पर मतदान दल उनके घर मतदान की तारीख से पांच से सात दिन पहले जाएंगा और उनसे वैलेट पेपर से मतदान कराएगा। जिसे सुरक्षित रखा जाएगा। मतगणना वाले दिन अन्य वैलेट पेपर के दिन उन वैलेट पेपर की भी गणना की जाएगी। प्रदेश के मतदान केंद्रों पर बाहर मतदाताओं के मोबाइल रखने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए वॉलेंटियर के साथ बॉक्स या पेटी मोबाइल रखने के लिए रखी जाएगी।
ऐसे जोड़े मतदाता सूची में नाम
आयोग ने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले और मतदाता सूची में नाम न दर्ज होने वाले नागरिकों से अपना नाम जोड़ने की अपील की है। आयोग ने इसके लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ सं पंर्क करने या वोटर हेल्पलाइन एप तथा वोटर पोर्टल voter.eci.gov.in से ऑनलाइन फार्म भरे जा सकते हैं। इसके अलावा किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कार्यालयीन समय पर कॉल कर ले सकते है। हेल्पलाइन नंबर के पहले अपने जिले का एसडीटी कोड डायल कर जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
प्रदेश में 64523 मतदान केंद्र
आयोग ने मतदान केंद्रों की युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही का पालन करते हुए 546 नए मतदान केंद्र जोड़े। 123 मतदान केंद्र विलोपित किए गए। 184 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने पर नए बनाएं गए। 362 नए मतदान केंद्र दूरी अधिक होने के कारण बनाएं गए। 2040 मतदान केंद्रों के भवन बदलें गए। अब प्रदेश में 64523 मतदान केंद्र की संख्या है।
प्रदेश में मतदाओं की संख्या 5,43,77,095
मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन बुधवार को किया गया। इसका अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। प्रदेश में सामान्य मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 43 लाख 77 हजार 95 है। इसमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 81 लाख 26 हजार 191 और महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 62 लाख 49 हजार 578 है। वहीं, थर्ड जेण्डर मतदाता 1326 है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा 30-39 उम्र के मतदाता
18-19 – 14,57,775
20-29 – 1,31,93,816
30-39 – 1,44,02,242
40-49 – 1,06,72,482
50-59 – 75,22,156
60-69 – 43,72,141
70-79 – 20,37,930
80 + – 7,18,553
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments