यात्राएं प्रदेश की 210 सीट में लगभग 10,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी
वीडी शर्मा ने कहा कि पांच यात्राओं के लिए पांच समितियां बनाई गई हैं. इसके प्रदेश संयोजक मप्र के मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं. ये यात्राएं प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 210 में लगभग 10,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. यात्राओं के मार्ग में आम सभाएं भी होंगे. उन्होंने कहा कि सभी यात्राएं 21 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगी, लेकिन औपचारिक समापन 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ होगा. प्रधानमंत्री मोदी को ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
Comments