क्या है वीडियो में
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक संजय पाठक लोगों से कह रहे हैं, इतने वर्षों से मैं अपने क्षेत्र को अपना घर मानता हूं…पूरा इलाका मेरे परिवार की तरह है. मुझे इस बार ये ख्याल आया कि क्यों ना मैं परिवार के परिजनों से पूछ लूं कि मेरे लिए क्या आदेश है? क्या मैं विधायक का चुनाव लड़कर फिर क्षेत्र की सेवा करूं? मुझे लगा कि परिवार के लोगों से मुझे अनुमति लेनी चाहिए. मुझे लगा कि मुझे स्वयं का भी एक बार मूल्यांकन करना चाहिए. मैं निस्वार्थ भाव से सेवा तो करता जा रहा हूं…
Comments