भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व इंदौर के एक नंबर विधानसभा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने अब बूथ स्तर की रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया है। वे हर वार्ड में जाकर बैठकें लें रहे है और बूथ अध्यक्षों से सीधे चर्चा कर रहे है। इस चुनावी दौर में उन्होंने एक स्कीम निकाल दी।
उन्होंने घोषणा की है कि जिस बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के अध्यक्ष को 51 हजार रुपये दिए जाएंगे। अभी तक वे भागीरथपुरा और बाणगंगा वार्ड में कार्यकर्तागणों की बैठक ले चुके है और इस तरह की घोषणा कर चुके है। बैठक में उन्होंने कहा कि सब मिलकर प्रयास करे कि कांग्रेस को एक भी वोट न मिले। जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलना चाहिए,क्योकि कांग्रेस ने यहां कोई विकास नहीं किया।
विजयवर्गीय ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि दो लाख साड़ियां बांटी जा रही है। मैं फोकट साड़ी-वाड़ी की बात नहीं करता, लेकिन जब वह कहता है कि विधानसभा की जनता मेरा परिवार है तो फिर जनता को पूछना चाहिए कि इस तरह की साड़ी दी जाती है क्या? जैसी साड़ी अपनी सगी बहनों को देते हो, कम से कम वैसी साड़ी तो दी जाना चाहिए।
रेल मंत्री वैष्णव ने विजयवर्गीय के साथ किया दौरा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय के साथ लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। रेल विभाग इस स्टेशन के दूसरे हिस्से पर भी प्लेटफार्म बना रहा है। मंत्री वैष्णव ने कहा कि स्टेशन का विकास महाकाल लोक की थीम पर किया जाएगा और स्टेशन पर ट्रेनों के स्टाॅपेज भी बढ़ाए जाएंगे।
Comments