सीहोर में स्वागत के लिए बना मंच अचानक गिर गया। पटवारी भी मंच पर थे। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
कांग्रेस की जन आक्रोश रैली के दौरान सीहोर में उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया। जब रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए बनाया गया मंच अचानक टूट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त मंच पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद थे। यह पूरी घटना सीहोर में हुई।
बता दें कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी आज सीहोर पहुंचे थे। पोस्ट ऑफिस के पास कांग्रेस दावेदार राजीव गुजराती ने सभी के स्वागत के लिए मंच बनवाया था। कांग्रेस के नेता जैसे ही मंच पर चढ़े, लोग ज्यादा होने की वजह से मंच अचानक धसक गया। इस दौरान कुछ नेता नीचे भी गिर गए, लेकिन जीतू पटवारी बाल-बाल बच गए। पूर्व आष्टा के नपाध्यक्ष कैलाश परमार सहित कई नेता मंच से नीचे गिर गए लेकिन समय रहते सभी संभल गए।
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा सीहोर विधानसभा में प्रवेश करने के बाद नगर में भोपाल नाका से कोतवाली चौराहा होकर बड़ा बाजार पहुंची, जहां जनसभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्राओं की शुरुआत 19 सितंबर से हुई थी। यह यात्राएं प्रदेश भर में 11 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी। सभी यात्राएं अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली जा रही है। इस दौरान जन आक्रोश यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता जनता से कमलनाथ द्वारा किए गए 11 वादे बता रहे हैं।
Comments