mp-election-2023-:-गणेश-सिंह-के-लिए-कांग्रेस-को-सतना-विधानसभा-से-हराना-कितना-मुश्किल-?-जानें-सीट-का-समीकरण
सतना विधानसभा सीट का इतिहास जानें -साल 2013, 2008 और 2003 में सतना विधानसभा सीट से बीजेपी के शंकरलाल तिवारी ने जीत दर्ज की थी. -1998 में कांग्रेस के सईद अहमद में सतना विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. -1993 और 1990 में बीजेपी के बृंजेन्द्र पाठक ने सतना विधानसभा सीट से चुनाव जीता. -इससे पहले 1985 और 1980 में सतना से कांग्रेस के लालता प्रसाद खरे चुनाव जीते थे जबकि 1977 में कांग्रेस के अरुण सिंह ने यहां से जीत दर्ज की थी. -1972 में कांग्रेस के कांता चुनाव जीते थे.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सतना विधानसभा सीट का इतिहास जानें

-साल 2013, 2008 और 2003 में सतना विधानसभा सीट से बीजेपी के शंकरलाल तिवारी ने जीत दर्ज की थी.

-1998 में कांग्रेस के सईद अहमद में सतना विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी.

-1993 और 1990 में बीजेपी के बृंजेन्द्र पाठक ने सतना विधानसभा सीट से चुनाव जीता.

-इससे पहले 1985 और 1980 में सतना से कांग्रेस के लालता प्रसाद खरे चुनाव जीते थे जबकि 1977 में कांग्रेस के अरुण सिंह ने यहां से जीत दर्ज की थी.

-1972 में कांग्रेस के कांता चुनाव जीते थे.