न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 03 Nov 2023 09: 33 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के रीवा में थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नाम आते ही जेहन में केवल घोटाला ही सामने आता है, चाहे वह कोयला घोटाला हो, कॉमनवेल्थ घोटाला या 2-जी घोटाला। रीवा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे। यहां उन्होंने जिले की त्यौंथर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में वोट की अपील करने जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने त्यौंथर से जवा तक रोड शो किया। नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर कई तीखे वार किए। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर भी जमकर तंज कसे।
जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। वहीं नड्डा ने भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का भी बखान किया। नड्डा ने नर्मदा परियोजना, नल-जल योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन और पीएम आवास जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी जिक्र किया। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का नाम आते ही जेहन में केवल घोटाला ही सामने आता है, चाहे वह कोयला घोटाला हो, कॉमनवेल्थ घोटाला या 2-जी घोटाला। कमलनाथ के रिश्तेदारों के घरों से ढेर सारा धन निकला कि नहीं निकला, इनके खिलाफ केस चले कि नहीं चले, इनके ओवैसी के घर से धन निकला कि नहीं निकला। काजल की कोठरी पर रहोगे तो कालिक तो कालिख तो लगे ही लगे।
गहलोत, भूपेश और कमलनाथ को बताया कलेक्टर
जेपी नड्डा ने कहा कि ये घोटालों की सरकार है। एसी सरकार को आने देना है क्या। चाहे गहलोत हों, चाहे बघेल हों या फिर चाहे कमलनाथ हों ये तो कलेक्टर हैं कलेक्टर, वो भी जिलाधीश नहीं ये इकट्ठा करने वाले कलेक्टर हैं, ये कलेक्ट करते हैं और इकट्ठा करके दिल्ली के दरबार में अर्पित कर देते हैं। तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा। ये यह काम करते है इसे लोगो को आने देना है क्या। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर, छल-कपट करके, लोगों को गुमराह कर वोट लेती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपना पांच सालों का रिपोर्ट कॉर्ड बताकर जनता से आशीर्वाद मांगती है।
कमलनाथ ने पाप किया है
नड्डा ने कहा कि केंद्र से आने वाले पैसों को लौटाने का पाप अगर किसी ने किया है, तो वह कमल नाथ हैं। अपने 15 महीने की सरकार में प्रधानमंत्री आवास के दो लाख पक्के मकानों को कमल नाथ ने लौटा दिया था। 248 करोड़ जल जीवन मिशन के तहत दी सौगात को भी उन्होंने यह कहकर लौटा दिया था कि अभी इसकी जरूरत नहीं है। यह पैसे कमल नाथ के नहीं थे, यह गरीब, मजदूर और पिछड़ा वर्ग के लोगों के थे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments