कटनी में परिजनों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कटनी जिले के अमेहटा निवासी युवक की शव झुकेही स्थित सुखी नहर के अंदर अधजली हालत में मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल रवाना किया है। पुलिस का कहना है कि जुएं में मिली हार का बदला लेने के लिए एक नाबालिग समेत तीन लोगों ने युवक की हत्या की। फिर लाश को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की शिनाख्त 35 वर्षीय रामभान दहिया, अमेहटा निवासी के रूप में हुई। वह मंगलवार से अपनी गाड़ी के साथ लापता था। युवक की गाड़ी कैमोर मार्ग में खड़ी मिली तो शव मैहर जिले के झुकेही चौकी अंतर्गत बनी सुखी नहर के पर अधजली हालत में। रामभान दहिया की हत्या से बौखलाए परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। अमेहटा मुख्यमार्ग पर चक्का-जाम कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही तीन थानों की पुलिस एसडीओपी कृष्णपाल सिंह के साथ मौके पर पहुंची। परिजनों को शांत कराने की कोशिश की गई। हालांकि, परिजन आरोपियों के घर गिराने के साथ उन्हें फांसी की सजा की मांग पर अड़े रहे। हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद जैसे-तैसे पुलिस ने शव को सड़क से अलग करवाते हुए प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिलाया कि हत्या में शामिल सभी आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पैसों के लेन-देन की वजह से हुई हत्या
हत्या की वजह पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है। जुएं में मिली हार का बदला लेने के लिए एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों ने युवक की हत्या की। फिर लाश पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। फिलहाल पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments