तीन हत्याओं से दहला दमोह – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
दमोह सागर स्टेट हाईवे पर बसे देहात थाना क्षेत्र के बांसा गांव में रमेश विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा और उमेश विश्वकर्मा की हत्या की गई है। दो युवकों पर गोलियां चलाई गई, जिससे वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे।
दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर करीब 10 से 15 गोलियों के खाली खोलें डले हैं। वहीं तीसरी हत्या होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा की की गई है। सैनिक का गला काटकर घर में यह हत्या की गई है। अभी पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ भी खुलासा नहीं कर पा रही है। तीनों शव घटनास्थल पर ही पड़े हुए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया की मृतक होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा का परिवार के लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। सोमवार सुबह आरोपी पक्ष के लोगों ने राजीनामा करने रमेश विश्वकर्मा (50) को एक घर पर बुलाया, जहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके बेटे उमेश 23 और भतीजे विक्की विश्वकर्मा 24 पर गोलियां चलाकर हत्या कर दी। परिवार के लोगों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं उनकी तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बंद हो गया बाजार
बांसा गांव दमोह सागर स्टेट हाईवे पर बसा है। तीन हत्याओं के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बांसा का बाजार बंद है और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
Comments