न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 25 Aug 2024 07: 51 PM IST
MP Crime: मध्यप्रदेश की पुलिस ने एक बार चोरी के चार वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों की गिरफ्तार करते हुए उनसे लाखों का मशरूका बरामद करने में सफलता हासिल की है। पूरे मामले की जानकारी एसपी अभिजीत रंजन ने दी है। एसपी अभिजीत रंजन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
प्रेसवार्ता करते हुए अभिजीत रंजन ने बताया की माधवनगर थाना क्षेत्र के समदाड़िया कॉलोनी की तीन और एक शांतिनगर में चोरों के द्वारा करीब 50 लाख रुपए से अधिक के नगद सहित सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया था। घरों में हुई चोरियों की शिकायत लेकर समदड़िया कॉलोनी निवासी रमेश गुप्ता, वन्दित सिंघई, सुनील आहूजा और शांतिनगर निवासी अरूण जसवानी के द्वारा माधवनगर थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
वहीं लगातार हो रही चोरियों पर संज्ञान लेते हुए टीआई अनूप सिंह ने नाइट गश्त बढ़ाते हुए एसपी अभिजीत रंजन को अवगत करवाया था, जिसके बाद विशेष दल गठित करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देशन दिए गए। जिसमें टीआई अनूप सिंह, बिलहरी चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा, रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव, साइबर अधिकारी सहित पुलिस बल शामिल किया गया था।
एसपी अभिजीत रंजन ने बताया की माधवनगर में हुई चोरी के मामले पर एक महिला सहित छः आरोपी गिरफ्तार हुए है जो घरों की रेकी करते हुए चोरी की घटना कारित करते थे। जिसमें राजा उर्फ मोहन साहू, आदि उर्फ आदित्य बर्मन, पंकज चौधरी, धर्मेद्र ठाकुर, राजनंदनी साहू शामिल है।
सभी आरोपी कटनी के रहने वाले है। पुलिस ने सभी के कब्जे से एक जोड़ी सोने का झुमका, एक सोने की चेन, सोने की बाली और अंगूठी, पांच जोड़ी चांदी की पायल, चार घड़ियां, पांच जोड़ी चांदी की बिछिया, चार चांदी की अंगूठी, चार सोने का मंगलसूत्र, एक मोटरसाइकिल, एक ऑटो सहित दो मोबाइल फोन बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 7 से 8 लाख आंकी गई है।
कटनी पुलिस ने 4 चोरियों का तो खुलासा कर दिया, लेकिन जिले की अभी भी दर्जनों बड़ी चोरियां अभी अनसुलझी है जो जिले के कुठला, माधवनगर, एनकेजे, विजयराघवगढ़, बरही सहित अन्य थाना क्षेत्राें में बदमाशों ने घटित करते हुए पुलिस की कार्य प्रणाली को चुनौती दी है। जानकारी के मुताबिक न्यायाधीश नदीम जावेद, सीआरपीएफ जवान आशीष कुमार दुबे, टीआई सुधाकर बरस्कर, रेलवे से सेवा निवृत्त रत्न सिंह सहित फूड इंस्पेक्टर वीके वर्मा के हुई चोरी पूरे कटनी पुलिस के लिए अबतक पहेली बनी हुई हैं अपने आप को सिंघम मानने वाली कटनी पुलिस एक साल बाद भी इन तमाम मामलों का खुलासा नहीं कर पाई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments