14 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम उम्र के
बीजेपी ने जिन 39 सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किये हैं उनमें से 38 सीट पर वर्तमान में कांग्रेस तथा एक सीट पर (पथरिया से बसपा विधायक रामबाई) बसपा का कब्जा है. इन 39 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 2013 में भी कुछ सीटें जीतने में असफल रही थी. पार्टी के एक नेता ने कहा कि 14 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम उम्र के हैं, जबकि सूची में 12 नये चेहरे हैं, जिनमें आलोक शर्मा (उत्तरी भोपाल) भी शामिल हैं. मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार अदल सिंह कंसाना को मुरैना जिले के सुमावली से मैदान में उतारा गया है. वह नवंबर 2020 में सुमावली से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हुए हार गए थे. सूत्रों के अनुसार, उनके नामांकन से निश्चित रूप से सिंधिया के वफादारों का मनोबल बढ़ेगा, जिनमें से कुछ पाला बदलने के बाद खुद को दरकिनार महसूस कर रहे थे.
Comments