अमर उजाला, न्यूज डेस्क, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 03 Jul 2024 08: 10 PM IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 2024-25 के बजट को मध्य प्रदेश के लिए विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि बजट को विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश की थीम पर प्रस्तुत किया गया है। बजट को सीएम मोहन यादव ने विकासोन्मुखी बताया है। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में पहली बार तीन लाख 60 हजार करोड़ से अधिक की राशि का बजट पेश किया गया है। इसमें कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। किसी भी विभाग की राशि को कम नहीं किया है। सभी विभागों की राशि बढ़ाई है। “विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश” की थीम पर पेश किए गए बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपेक्षा अनुसार जीडीपी की ग्रोथ को सुनिश्चित किया गया है। अगले पांच साल में बजट का आकार दोगुना किया जाएगा।
मध्य प्रदेश विधानसभा में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत किया। इस पर विधानसभा स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान डॉ. यादव ने कहा कि बजट में सभी वर्गों विशेषकर युवा, गरीब, महिला, किसान आदि का ध्यान रखा गया है। आईटी सहित नवीन तकनीक के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशासनिक सेवाओं में प्रदेश के युवा अधिक से अधिक संख्या में आए, इस उद्देश्य से उन्हें प्रोत्साहन व प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो विद्यार्थी छात्रावासों में अध्ययनरत हैं, उनके लिए भी बजट में विशेष व्यवस्था की गई है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए बजट में पर्याप्त धन राशि की व्यवस्था की गई है। गौ-शालाओं के लिए भी पर्याप्त राशि है। औद्योगिक विकास का बजट 40 प्रतिशत बढ़ाया है। भारी उद्योग, एमएसएमई और कुटीर उद्योग सहित स्व-सहायता समूह के लिए भी बड़ी राशि रखी है। स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्य जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़क, एक्सप्रेस-वे पर विशेष ध्यान होगा। महाकौशल, चंबल, विंध्य, मालवा, आदि की सीधी कनेक्टिविटी राजधानी से जुड़े, इस उद्देश्य से पर्याप्त व्यवस्था करते हुए वित्तीय तरलता का प्रावधान किया गया है।
भव्य और दिव्य होगा सिंहस्थ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में सिंहस्थ का वृहद स्तर पर आयोजन होने वाला है। उज्जैन में होने वाला सिंहस्थ भव्य और दिव्य होता है। सिंहस्थ के लिए इंदौर एवं उज्जैन संभाग के 13 जिलों के देव-स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था के उद्देश्य से टोकन राशि के रूप में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजना आरंभ की जा रही है। अन्य प्रदेशों या विदेशों में कार्यरत युवाओं के माता-पिता की देखरेख के लिए नगरीय क्षेत्र में ऐसी सोसायटियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा सुविधा सहित सभी आवश्यक व्यवस्था हो। इस दिशा में प्राइवेट सेक्टर को राज्य शासन मदद करेगा।
हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में रिकार्ड संख्या में पर्यटक आते हैं। धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ हैरिटेज टूरिज्म, वन पर्यटन में पर्याप्त गतिविधियां हैं। एजुकेशन और हेल्थ टूरिज्म को प्रोत्साहित करेंगे। प्रदेश में श्रीअन्न उत्पादन क्षमता देश में सर्वाधिक है। डिंडोरी में श्रीअन्न अनुसंधान केन्द्र खोला जा रहा है। चना अनुसंधान केन्द्र मालवा में और सरसों अनुसंधान केन्द्र चंबल में खोला जाएगा। गौ-वंश संबंधी अपराधों को बढ़ावा नहीं मिले, इसके लिए कठोर कार्रवाई के साथ-साथ गौ-वंश को प्रोत्साहन देने के लिए इस वर्ष को गौ-वंश रक्षा वर्ष घोषित किया गया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments