mp-budget-2023-live:-बहनों-के-लिए-खुला-शिवराज-का-खजाना,-इंदौर-भोपाल-मेट्रो-के-लिए-710-करोड़-रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 01 Mar 2023 12: 51 PM IST ग्राफिक्स - फोटो : अमर उजाला MP Budget Session 2023 Live News in Hindi: मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में कांग्रेस के हंगामे के बीच बजट प्रस्तुत किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। बजट भाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। 12: 02 PM, 01-Mar-2023 एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 200 युवाओं को जापान भेजेंगे देवड़ा ने कहा कि हमारी सरकार ने शासकीय सेवा में एक लाख से अधिक नई नियुक्तियां देने का अभियान प्रारंभ किया है। भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इसमें हर साल छह हजार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी स्किल सेंटर शुरू किए जाएंगे। 2022-23 में सभी जिलों में 432 रोजगार मेलों का आयोजन किया। इन मेलों में 40 हजार 45 आवेदको को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुद्रा योजना एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं में 46.58 लाख से अधिक आवेदकों को 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया है। इसके साथ 200 युवाओं को जापान भेजा जाएगा।  इंदौर-भोपाल के मेट्रो के लिए 710 करोड़ रुपये  देवड़ा ने कहा कि इंदौर और भोपाल मेट्रो परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार ने 710 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसी साल दोनों शहरों में मेट्रो का ट्रायल करने की योजना है। चुनावी दृष्टि से यह बेहद महत्वपूर्ण है।  3.14 लाख करोड़ रुपये का बजट मध्यप्रदेश का कुल बजट 3.14 लाख करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल 2.79 लाख करोड़ रुपये का था। 55,709 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा अनुमानित है। इसके अलावा पीएम श्री योजना के लिए 277 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री कृषक विशाल जन सहायता योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के अंतर्गत 3346 गौशालाओं का निर्माण स्वीकृत किया गया है। कृषि संबंधित योजनाओं कुल 53,264 करोड़ रुपये का प्रावधान है।  कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के बजट भाषण प्रस्तुत करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।   11: 44 AM, 01-Mar-2023 जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत करते हुए। - फोटो : अमर उजाला महिलाओं के संपूर्ण जीवनकाल में सरकार उनके साथ  वित्तमंत्री ने कहा कि महिलाओं के संपूर्ण जीवन काल में हमारी सरकार साथ है। माता के गर्भ पर पोषण की व्यवस्था, प्रसव पर आर्थिक सहायता, कन्या के जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, शिशुओं के पोषण के लिए आंगनबाड़ियां, शिक्षा, पुस्तकें, गणवेश दी जा रही है। सरकार की मंशा है कि महिलाएं, परिवार में नेतृत्व करने की भूमिका में आएं। इसके साथ ही महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहें। वर्ष 2007 से आरंभ लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक लाड़लियां लाभान्वित हुई हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 929 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है।  देश के जीडीपी में बढ़ा योगदान देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है। वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर एक लाख 40 हजार 585 रुपये हो गई है।   पेंशन नियमों का सरलीकरण होगा देवड़ा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद उनके रिटायरमेंट लाभ जल्द से जल्द मिले, इसके लिए पेंशन नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है। अनुकंपा नियुक्ति के लिए परिवार की विवाहित पुत्री को भी पात्रता दी गई है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति नियमों को सरल और मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना की निर्धारित दरों पर इलाज की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को देय भत्तों का सातवें वेतनमान के परिप्रेक्ष्य में पुनरीक्षण करने के लिए समिति गठित की गई है।  11: 27 AM, 01-Mar-2023 बजट में कोई नया कर प्रस्ताव नहीं  मध्यप्रदेश सरकार के बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाएं, परिवार में नेतृत्व करने की भूमिका में आएं। इसके साथ ही महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहें। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 44 लाख से अधिक लाड़लियों को लाभ मिल चुका है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये रखे हैं। महिला स्व-सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपये, आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़, सीएम लाड़ली बहना योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये, इस तरह नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं।   12वीं में टॉप आने वाली छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार राज्य सरकार ने घोषणा की है कि अपने-अपने स्कूल में 12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। कांग्रेस के हंगाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग्रह किया कि मेरी प्रार्थना है कि बजट भाषण में व्यवधान न डालें। सब शांति के साथ बजट प्रस्तावों को सुनें। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज जो 50 रुपये गैस सिलेंडर पर बढ़ा है, उससे सदस्य नाराज हैं। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले कि केंद्र में आपके नेता बोल नहीं पाते। 11: 12 AM, 01-Mar-2023 महिलाओं के लिए 1.02 लाख करोड़ रुपये  देवड़ा ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 44 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। इस योजना के लिए 2023-24 में 929 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। नई आबकारी नीति के जरिये नशे की लत को हतोत्साहित करने का फैसला किया गया है। प्रदेश को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत होगी। इस योजना में पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा। वित्त वर्ष 2023-24 में आठ हजार करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। प्रसूति सहायता योजना में 400 करोड़ का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री लाड़ली योजना में 229 करोड़ रुपये का प्रावधान। महिलाओं के लिए कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान मध्यप्रदेश सरकार ने किया है। महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने पर हमारा फोकस है।  11: 05 AM, 01-Mar-2023 जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत करते हुए। - फोटो : अमर उजाला वित्त मंत्री ने हंगामे के बीच पेश किया बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में कांग्रेस के हंगामे के बीच बजट 2023-24 पेश किया। पहली बार ई-बजट पेश किया गया। देवड़ा ने कहा कि हमने इस बार नवाचार किया है। अर्थशास्त्रियों और अन्य विशेषज्ञों से विचार आमंत्रित किए थे। चार हजार से अधिक सुझाव मिले थे। उन पर विचार करते हुए हमने बजट बनाया है। इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश विधानसभा के गेट पर कांग्रेस विधायकों ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। बजट में शिवराज सिंह चौहान सरकार से सस्ते सिलेंडर देने की मांग की।  11: 03 AM, 01-Mar-2023 यह सारगर्भित बजट होगाः मिश्रा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट में बजट पर मुहर लगाई गई। कुछ ही देर में वित्त मंत्री सदन में बजट रखेंगे। मैं मानता हूं कि यह सारगर्भित बजट होगा। प्रदेश की जनता के जीवनस्तर में बदलाव के लिए यह बजट निश्चित रूप से बदलाव लाएगा। हमारी सरकार हर बार जनता के बीच जो बजट लाती है, वह जनहितैषी, जनकल्याणकारी और बहुजन हिताय बहुजन सुखाय होता है। सभी बजटों में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। गांव, गरीब, किसान, महिलाओं के सम्मान की, उनके कल्याण की, इन बातों पर विशेष ध्यान रखा गया है।  10: 03 AM, 01-Mar-2023 'इस बार होगा आदर्श बजट' मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह बजट उन्नत, आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्धशाली मध्य प्रदेश का आधार बनने जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक आदर्श बजट प्रस्तुत होगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा समिति कक्ष क्रमांक एक में मंत्री परिषद की बैठक वंदे मातरम गान के साथ आरंभ हुई। इसमें बजट को औपचारिक मंजूरी दी गई।  इससे पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने घर पर बजट की पूजा की। पूरे परिवार के साथ पूजन करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि हर वर्ग के लिए हितैषी बजट होगा, मजा आएगा और सर्व समावेशी होगा। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। कांग्रेस के कर्ज लेने के दावे पर कहा कि सरकार कमाई के मुताबिक ही कर लेती है। यह बात सरकार सदन में भी कह चुकी है। बार-बार कांग्रेस का एक ही बात उठाना ठीक नहीं। मध्यप्रदेश सरकार घाटे में नहीं चल रही। 09: 50 AM, 01-Mar-2023 MP Budget 2023 Live: बहनों के लिए खुला शिवराज का खजाना, इंदौर-भोपाल मेट्रो के लिए 710 करोड़ रुपये मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का आज आखिरी बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज पहला पेपरलेस बजट पेश करेंगे। सदन में इस बजट को पढ़ने के लिए सभी विधायकों को टैबलेट मिलेंगे। वहीं, बजट को पेश करने से पहले वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा है कि ये बजट एक आदर्स बजट होगा, जिसमें सभी वर्ग के लोगों को आकर्षित किया जाएगा। रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 01 Mar 2023 12: 51 PM IST

ग्राफिक्स – फोटो : अमर उजाला

MP Budget Session 2023 Live News in Hindi: मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में कांग्रेस के हंगामे के बीच बजट प्रस्तुत किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। बजट भाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

12: 02 PM, 01-Mar-2023

एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 200 युवाओं को जापान भेजेंगे
देवड़ा ने कहा कि हमारी सरकार ने शासकीय सेवा में एक लाख से अधिक नई नियुक्तियां देने का अभियान प्रारंभ किया है। भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इसमें हर साल छह हजार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी स्किल सेंटर शुरू किए जाएंगे। 2022-23 में सभी जिलों में 432 रोजगार मेलों का आयोजन किया। इन मेलों में 40 हजार 45 आवेदको को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुद्रा योजना एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं में 46.58 लाख से अधिक आवेदकों को 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया है। इसके साथ 200 युवाओं को जापान भेजा जाएगा। 

इंदौर-भोपाल के मेट्रो के लिए 710 करोड़ रुपये 
देवड़ा ने कहा कि इंदौर और भोपाल मेट्रो परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार ने 710 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसी साल दोनों शहरों में मेट्रो का ट्रायल करने की योजना है। चुनावी दृष्टि से यह बेहद महत्वपूर्ण है। 

3.14 लाख करोड़ रुपये का बजट
मध्यप्रदेश का कुल बजट 3.14 लाख करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल 2.79 लाख करोड़ रुपये का था। 55,709 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा अनुमानित है। इसके अलावा पीएम श्री योजना के लिए 277 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री कृषक विशाल जन सहायता योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के अंतर्गत 3346 गौशालाओं का निर्माण स्वीकृत किया गया है। कृषि संबंधित योजनाओं कुल 53,264 करोड़ रुपये का प्रावधान है। 

कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के बजट भाषण प्रस्तुत करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
 

11: 44 AM, 01-Mar-2023

जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत करते हुए। – फोटो : अमर उजाला

महिलाओं के संपूर्ण जीवनकाल में सरकार उनके साथ 
वित्तमंत्री ने कहा कि महिलाओं के संपूर्ण जीवन काल में हमारी सरकार साथ है। माता के गर्भ पर पोषण की व्यवस्था, प्रसव पर आर्थिक सहायता, कन्या के जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, शिशुओं के पोषण के लिए आंगनबाड़ियां, शिक्षा, पुस्तकें, गणवेश दी जा रही है। सरकार की मंशा है कि महिलाएं, परिवार में नेतृत्व करने की भूमिका में आएं। इसके साथ ही महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहें। वर्ष 2007 से आरंभ लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक लाड़लियां लाभान्वित हुई हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 929 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। 

देश के जीडीपी में बढ़ा योगदान
देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है। वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर एक लाख 40 हजार 585 रुपये हो गई है।  

पेंशन नियमों का सरलीकरण होगा
देवड़ा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद उनके रिटायरमेंट लाभ जल्द से जल्द मिले, इसके लिए पेंशन नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है। अनुकंपा नियुक्ति के लिए परिवार की विवाहित पुत्री को भी पात्रता दी गई है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति नियमों को सरल और मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना की निर्धारित दरों पर इलाज की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को देय भत्तों का सातवें वेतनमान के परिप्रेक्ष्य में पुनरीक्षण करने के लिए समिति गठित की गई है। 

11: 27 AM, 01-Mar-2023

बजट में कोई नया कर प्रस्ताव नहीं 
मध्यप्रदेश सरकार के बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाएं, परिवार में नेतृत्व करने की भूमिका में आएं। इसके साथ ही महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहें। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 44 लाख से अधिक लाड़लियों को लाभ मिल चुका है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये रखे हैं। महिला स्व-सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपये, आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़, सीएम लाड़ली बहना योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये, इस तरह नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं।  

12वीं में टॉप आने वाली छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि अपने-अपने स्कूल में 12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। कांग्रेस के हंगाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग्रह किया कि मेरी प्रार्थना है कि बजट भाषण में व्यवधान न डालें। सब शांति के साथ बजट प्रस्तावों को सुनें। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज जो 50 रुपये गैस सिलेंडर पर बढ़ा है, उससे सदस्य नाराज हैं। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले कि केंद्र में आपके नेता बोल नहीं पाते।

11: 12 AM, 01-Mar-2023

महिलाओं के लिए 1.02 लाख करोड़ रुपये 
देवड़ा ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 44 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। इस योजना के लिए 2023-24 में 929 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। नई आबकारी नीति के जरिये नशे की लत को हतोत्साहित करने का फैसला किया गया है। प्रदेश को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत होगी। इस योजना में पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा। वित्त वर्ष 2023-24 में आठ हजार करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। प्रसूति सहायता योजना में 400 करोड़ का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री लाड़ली योजना में 229 करोड़ रुपये का प्रावधान। महिलाओं के लिए कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान मध्यप्रदेश सरकार ने किया है। महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने पर हमारा फोकस है। 

11: 05 AM, 01-Mar-2023

जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत करते हुए। – फोटो : अमर उजाला

वित्त मंत्री ने हंगामे के बीच पेश किया बजट
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में कांग्रेस के हंगामे के बीच बजट 2023-24 पेश किया। पहली बार ई-बजट पेश किया गया। देवड़ा ने कहा कि हमने इस बार नवाचार किया है। अर्थशास्त्रियों और अन्य विशेषज्ञों से विचार आमंत्रित किए थे। चार हजार से अधिक सुझाव मिले थे। उन पर विचार करते हुए हमने बजट बनाया है। इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश विधानसभा के गेट पर कांग्रेस विधायकों ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। बजट में शिवराज सिंह चौहान सरकार से सस्ते सिलेंडर देने की मांग की। 

11: 03 AM, 01-Mar-2023

यह सारगर्भित बजट होगाः मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट में बजट पर मुहर लगाई गई। कुछ ही देर में वित्त मंत्री सदन में बजट रखेंगे। मैं मानता हूं कि यह सारगर्भित बजट होगा। प्रदेश की जनता के जीवनस्तर में बदलाव के लिए यह बजट निश्चित रूप से बदलाव लाएगा। हमारी सरकार हर बार जनता के बीच जो बजट लाती है, वह जनहितैषी, जनकल्याणकारी और बहुजन हिताय बहुजन सुखाय होता है। सभी बजटों में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। गांव, गरीब, किसान, महिलाओं के सम्मान की, उनके कल्याण की, इन बातों पर विशेष ध्यान रखा गया है। 

10: 03 AM, 01-Mar-2023

‘इस बार होगा आदर्श बजट’
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह बजट उन्नत, आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्धशाली मध्य प्रदेश का आधार बनने जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक आदर्श बजट प्रस्तुत होगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा समिति कक्ष क्रमांक एक में मंत्री परिषद की बैठक वंदे मातरम गान के साथ आरंभ हुई। इसमें बजट को औपचारिक मंजूरी दी गई। 

इससे पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने घर पर बजट की पूजा की। पूरे परिवार के साथ पूजन करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि हर वर्ग के लिए हितैषी बजट होगा, मजा आएगा और सर्व समावेशी होगा। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।

कांग्रेस के कर्ज लेने के दावे पर कहा कि सरकार कमाई के मुताबिक ही कर लेती है। यह बात सरकार सदन में भी कह चुकी है। बार-बार कांग्रेस का एक ही बात उठाना ठीक नहीं। मध्यप्रदेश सरकार घाटे में नहीं चल रही।

09: 50 AM, 01-Mar-2023

MP Budget 2023 Live: बहनों के लिए खुला शिवराज का खजाना, इंदौर-भोपाल मेट्रो के लिए 710 करोड़ रुपये मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का आज आखिरी बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज पहला पेपरलेस बजट पेश करेंगे। सदन में इस बजट को पढ़ने के लिए सभी विधायकों को टैबलेट मिलेंगे। वहीं, बजट को पेश करने से पहले वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा है कि ये बजट एक आदर्स बजट होगा, जिसमें सभी वर्ग के लोगों को आकर्षित किया जाएगा।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

Posted in MP