Petrol Price in mp – फोटो : Freepik
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में 16% बढ़ोतरी की गई है। लेकिन, प्रदेश के पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने या कंट्रोल करने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। विपक्ष का कहना है मध्य प्रदेश देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल बेचने वाले राज्यों में शामिल है। जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जहां-जहां भाजपा शासित सरकार हैं वहां-वहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के अंदर है, लेकिन आज की तारीख में मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 107.46 रुपये है। जबकि पड़ोस के राज्य उत्तर प्रदेश में ही 96 लीटर पेट्रोल बेचा जा रहा है। इतना अंतर होने के बाद भी मध्य प्रदेश के इस बजट में पेट्रोल डीजल पर कोई बात नहीं की गई।
प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है। इस बजट में किसी भी वादों को पूरा नहीं किया गया है। यहां तक की प्रधानमंत्री की बातों को भी मध्य प्रदेश सरकार ने झूठा साबित कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी सभी जगह बोलते घूम रहे हैं कि भाजपा शासित सभी प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 के अंदर है। जबकि मध्य प्रदेश में देश के अंदर सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल है। त्रिपाठी ने कहा कि जनता भोली-भाली है, इसलिए इनकी बातों को भूल जाती है। चुनाव के समय ये झूठ बोलकर उनसे वोट लेते हैं और बाद में वादा पूरा नहीं करते।
प्रधानमंत्री की बातों का नहीं हुआ असर
गौरतलब है, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने मंच पर कहा था कि भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के अंदर है। इसके बाद कांग्रेस ने खूब हंगामा किया था। मोहन यादव सरकार बनने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद प्रधानमंत्री के उस बयान का इस बजट में ख्याल रखा जाएगा और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में छूट दी जाएगी। लेकिन, बजट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का कोई प्रावधान नहीं है।
भाजपा शासित राज्यों में एमपी में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल
भाजपा शासित राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल बेचा जा रहा है। जिसका बोझ जानता पर पड़ रहा है। भाजपा शासित ज्यादातर राज्यों में बिहार को छोड़कर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के अंदर है। बिहार में पेट्रोल की कीमत 107 रुपये के करीब है। जबकि मध्य प्रदेश में 107.46 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल बेचा जा रहा है। मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर है।
देश के प्रमुख शहरों में
बुधवार का पेट्रोल रेट
लखनऊ 96.57
दिल्ली 96.72
पटना 107.24
जयपुर 108.16
पुणे 106.07
मुंबई 106.31
अहमदाबाद 96.42
शिमला 97.71
श्रीनगर 101.34
रांची 99.84
रायपुर 102.45
सूरत 96.3
कोलकाता 106.03
जम्मू 97.59
हैदराबाद 109.66
गुवाहाटी 98.07
देहरादून 94.94
चेन्नई 102.74
चंडीगढ़ 96.2
भुवनेश्वर 103.19
बंगलुरु 101.94
भोपाल 107.46
Comments