पुलिस मामले की जांच में जुटी है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ग्वालियर में एक पत्नी ने अपने प्रेमिका से पति की हत्या करवा दी। पूरे मामले को लेकर ग्वालियर के एसडीओ संतोष पटेल ने बताया है कि भिंड आलमपुर निवासी महावीर शरण कौरव की पत्नी ज्योति कौरव ने मामा के लड़के जेठ सुरेंद्र कौरव से कहा कि मेरे पति को जेल में मिलने के बहाने ग्वालियर ले जाओ। महावीर को उसके मामा का लड़का आरोपी सुरेंद्र कौरव ग्वालियर जेल में बंद हत्या के प्रयास के आरोपी से मिलने के लिये कहकर लाया था।
मृतक की पत्नी गुड़ा गुडी के नाका ग्वालियर में किराए से रहती थी, लेकिन पति को घर में नहीं रुकने दिया। जिस कारण रात दोनों रेलवे स्टेशन के बाहर रुके थे। अगले दिन दोनों केंद्रीय जेल में रिश्तेदार से मिलाई करने पहुंचे। उसके बाद महावीर और सुरेन्द्र दोनों ग्वालियर से आलमपुर के लिए निकले।
महावीर बाइक चला रहा था और सुरेन्द्र पीछे बैठा था। उटीला के पास पहुंचे ही थे कि ज्योति का आरोपी सुरेन्द्र के मोबाइल पर दो बार कॉल आया। जिस पर उसने कहा कि मेरे पति को मार दो। उटीला थाना क्षेत्र के भोगीपुरा इलाके में आगे सुनसान जगह पर छाया देखकर सुरेन्द्र ने गांजा पीने के बहाने एक कुएं के पास गाड़ी रोकी।
चबूतरे पर बैठकर दोनों ने गांजा पिया। सुरेन्द्र ने तो कम पिया, लेकिन महावीर नशे में चूर हो चुका था। तभी महावीर ने पूछा कि मेरी पत्नी का फोन बार-बार तुम्हें क्यों आ रहा है। महावीर को शक तो दोनों पर पहले ही था, इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें सुरेन्द्र ने महावीर के सिर पर पत्थर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।
महावीर की हत्या करने के बाद सुरेन्द्र ने अपनी ज्योति को फोन लगाया और बताया कि काम हो गया है। जिस पर ज्योति ने उससे कहा कि नये कपड़े खरीद लो। मृतक का मोबाइल व खून लगे कपड़े कहीं छिपा दो। ज्योति ने कपड़े लेने के लिए उसे ऑनलाइन रुपए भी ट्रांसफर किए थे। ज्योति ने आरोपी को बोला कि बाइक गांव के पास नहर के बम्मा में रख दो। साथ ही एक हजार रुपए और ऑनलाइन ट्रांसफर किए और कहा कि अयोध्या चले जाओ, जिससे कोई तुम पर शक नहीं करेगा। हत्या के पांच घंटे बाद वह अपने ससुर के साथ थाना पहुंची और पति की गुमशुदगी की सूचना दी।
Comments