न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sat, 10 Aug 2024 02: 02 PM IST
MP News: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, वहीं 10 लोग घायल हुए हैं। जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी है। पहले मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से एक की मौत हो गई, वहीं दो बाइकों की भिड़ंत में दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है तो वहीं 10 लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी है। गोहपारू में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मजदूर रोपा लगाने जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और वो पलट गई, जिसके नीचे दबने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है तो नौ लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में तीन की हालत गंभीर बताई गई है। दूसरी घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई। यहां दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ गई, जिसमें तहसील सोहागपुर में पदस्थ एक कर्मचारी की मौत हो गई है, तो वहीं बाइक में सवार एक युवक घायल है।
गोहपारू थाना क्षेत्र के पलसाऊ गांव में शनिवार की सुबह ट्रैक्टर में सवार होकर मजदूर रतहर गांव रोपा लगाने जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली सड़क पर पलट गई। ट्रॉली में बैठे नरेंद्र पिता राम समर बैगा की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 9 लोग इस घटना में घायल हुए हैं। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर दस मजदूर पलसाऊ से रतहर गांव रोपा लगाने जा रहे थे, तभी रास्ते में सामने से आ रहे एक भारी वाहन को ट्रैक्टर चालक ने साइड देने के चक्कर में ट्रैक्टर को सड़क से नीचे उतार दिया, इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसके नीचे दबने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की डायल हंड्रेड को मामले की जानकारी दी। जानकारी लगने के बाद डायल 100 में तैनात नबी खान एवं पायलट हीरा घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को डायल हंड्रेड एवं अन्य वाहनों से अस्पताल लाया गया। जहां तीन की हालत नाजुक देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हैं।
दूसरी घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के मठौरी डैम के समीप घटी है। दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भीड़ गई, इसमें सोहागपुर तहसील में कार्यरत कर्मचारी रामबाबू बैगा उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक में सवार युवक गंभीर घायल हुआ है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी बाइक में सवार घायल युवक को मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments