राहुल गांधी – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार Follow Us
सिख समाज संरक्षक जसपाल अरोरा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिख समाज को लेकर कहा है कि भारत के सिखों के साथ अन्याय हो रहा है। सिख समाज के पगड़ी बांधने से लेकर अन्य चिन्हों के बारे में राहुल गांधी किस प्रकार की बात कर रहे हैं। यह सिख समाज के लिये आपत्ति जनक है। नरेन्द्र मोदी की राज में सिख समाज को जितना सम्मान मिला है, वह अतुलनीय है। स्वयं नरेन्द्र मोदी ने मीसा इमरजेंसी के समय सिख वेशभूषा में दो वर्ष तक रहे हैं।
प्रधानमंत्री के नये आवास में प्रवेश के समय सिख संतों को बुलाकर पूजा अर्चना कराई थी। समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं सिखों के चिन्ह धारण करते हैं। सिख समाज सदा से भारत का प्रथम पर्वत का रक्षक रहा है। आश्चर्य है कि पन्नु जो एक घोषित आतंकवादी है, जिसने स्वयं मुझे तथा प्रधानमंत्री का नाम लेकर जान से मारने की घोषणा की।
मुझे मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके संबंध में मेरे द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। ऐसा पन्नु राहुल गांधी के बयान की प्रशंसा करता है व यह षड्यंत्र है, इसकी जाँच होना चाहिये। पूरा सिख समाज राहुल गांधी के बयान की निन्दा करता है। सिख समाज सनातन धर्म की रक्षा करता है एवं सदैव करता रहेगा।
Comments