पुलिस अधीक्षक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित के प्रवक्ता रहमान खान ने मंगलवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना मोहनगढ़ के अंतर्गत आने वाले मालपीथा गांव से सोमवार को दो छात्राएं लापता हो गई थी जो स्कूल का कहकर घर से निकली थी। जब स्कूल बंद के समय के बाद घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इसकी सूचना मोहनगढ़ पुलिस थाने में दी। इसके बाद मोहनगढ़ पुलिस थाना प्रभारी ने टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साइबर सेल की मदद ली और साइबर सेल की मदद से पुलिस को पता चला कि दोनों छात्राएं टीकमगढ़ से लगे हुए जनपद छतरपुर की बागेश्वर धाम में है।
Trending Videos
यूट्यूब पर वीडियो देखकर हुई प्रभावित
बरामद दोनों नाबालिग छात्राओं ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से यूट्यूब और फेसबुक पर बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कारों की वीडियो देखती थी। उन्होंने सोचा था कि वह बागेश्वर धाम पहुंचकर उनकी जिंदगी बदल सकती है, इसलिए वह स्कूल का कहकर के सीधे बस से टीकमगढ़ पहुंची और ट्रेन पकड़कर के बागेश्वर धाम पहुंच गई। इसकी सूचना उन्होंने अपने परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी।
Comments