गलत पोस्ट को लेकर तनाव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर के एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया से एक नमाज अदा करते हुए मुस्लिम लोगों का फोटो सोशल मीडिया से लिया और उसमें एडिटिंग कर किसी जानवर की फोटो लगाकर अपने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जिसको लेकर मुस्लिम समाज के दूसरे पक्षों में इस पोस्ट को देखकर काफी आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग थाना कोतवाली पहुंचे और उक्त युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस और मुस्लिम वर्ग के लोगों के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई।
वहीं मुस्लिम वर्ग के लोग संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के साथ उसके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग भी कर रहे हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम वर्ग के एक पक्ष की रिपोर्ट पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मुस्लिम वर्ग के लोग थाने के बाहर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि उक्त पोस्ट करने वाले मुस्लिम युवक के मकान पर जब तक बुलडोजर नहीं चलेगा, वह वहां से नहीं हटेंगे।
इधर, मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा का कहना है कि मनिहार वादी निवासी एक युवक ने मुहर्रम पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर दिया था, जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश था। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
Comments